/mayapuri/media/post_banners/9edeb60ac0815894ef4da50be10b9227e6f9525cbc9f12deed3f7834e023c3b1.jpg)
वरिष्ठ निर्माता आनंद पंडित की गुजराती फिल्म, 'फख्त महिलाओ मेट' (केवल महिलाओं के लिए) सिनेमाघरों में दस्तक देने से सिर्फ कुछ ही हफ्ते दूर है. इस पारिवारिक कॉमेडी फिल्म में महान अभिनेता अमिताभ बच्चन की उपस्थिति चर्चा का विषय बन गयी है जो न सिर्फ एक छोटी सी भूमिका निभा रहे हैं बल्कि अपनी शानदार आवाज़ में फिल्म का वर्णन भी करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a2866c2c67d95fba7528d1b67a9c92257ca9193aa684f5db96a8d0531b7eb0e3.jpg)
पंडित कहते हैं, “मैं हमेशा से ही अमिताभ जी का सबसे बड़ा प्रशंसक रहा हूं और बेहद रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि उन्हें गुजराती सिनेमा में लाने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है. उनका आना क्षेत्रीय सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. एक गुजराती होने के नाते, मैं राज्य के सिनेमा परिदृश्य को और अधिक व्यापक बनाना चाहता हूं और इसे राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना चाहता हूं. यही कारण है कि मैं गुजरात में एक फिल्म सिटी स्थापित करने का सपना भी देखता हूं."
/mayapuri/media/post_attachments/765e9d9d2f8790a285689eb112fb06f6d297b45df0d80c9a6a73d9885c9c9801.jpg)
अपने रमणीय गांवों, ऐतिहासिक स्थलों, मंदिरों, समुद्र तटों और कच्छ के शानदार रण के कारण, गुजरात पहले से ही भारत के बेहतरीन फ़िल्मी गन्तव्यों में से एक बन गया है. पंडित कहते हैं, "एक नयी फिल्म सिटी सिनेमा पर्यटन को बढ़ावा देगी और मुंबई से इसकी निकटता के कारण, यहाँ फिल्में बनाना किफायती भी साबित होगा और साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा."
/mayapuri/media/post_attachments/d736250a17c2a84c8158f498fc9eb3dfdb2245f66518eb58dd2d3d6aab046517.jpg)
'फख्त महिलाओ माटे' को गुजरात में ही फिल्माया गया है और पंडित को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जय बोदास द्वारा निर्देशित और वैशाल शाह द्वारा सह-निर्मित, इस फिल्म में यश सोनी, दीक्षा जोशी, तरजनी भाडला इत्यादि काम कर रहे हैं. फिल्म १९ अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर प्रदर्शित होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)