/mayapuri/media/post_banners/fcab180d97e7b1f3477b8a1fae5906f702e9baacb84845670b94c16141077eb8.jpg)
कन्नड़ के मशहूर सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने अपनी एक्टिंग और निर्देशन से सभी का दिल जीतते आए हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनके काम की तारीफ सब करते है, और उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है लेकिन अब उनके काम को पसंद करने वालो की लिस्ट में बॉलीवुड के यंगेस्ट स्टार अनिल कपूर का भी नाम शामिल हो गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/c9e5a763d5ffd9e4a4d58ffccff756a5b10345fc89c45e082978d22b430f8b16.jpg)
आपको बता दें, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अनिल कपूर ने कहा कि आने वाले समय में वो ऋषभ शेट्टी के साथ काम करना चाहते हैं. इंटरव्यू में बात करते हुए अनिल कपूर ने ऋषभ शेट्टी से कहा कि ''अगली फिल्म मेरे साथ बना भाई". दरअसल, ये एक राउंड टेबल बातचीत थी जिसमें ऋषभ और अनिल कपूर के साथ आयुष्मान खुराना भी शामिल थे.
अनिल कपूर की इच्छा जताने से पहले आयुष्मान ने नए कॉन्सेप्ट्स पर बात की थी जिन्हें वो अपने एक्टिंग करियर में करना चाहते हैं. इस पर अनिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि शायद आयुष्मान को एक 'सिंपल' फिल्म करनी चाहिए, जब हर कोई उम्मीद करता है कि आप कुछ अलग कहेंगे तो आपको कुछ साधारण कर देना चाहिए जिसकी किसी को उम्मीद न हो. इससे उनके फैंस हैरान हो होंगे. इस बातचीत के दौरान आयुष्मान ने कहा कि, “स्क्रिप्ट थोड़ी टेढ़ा होनी चाहिए, वो टेढ़ापन जब तक कहानी में नहीं मिलेगा तब तक मज़ा नहीं आएगा.” तभी अनिल कपूर ने इस मामले पर अपनी राय देने के बारे में सोचा, और कहा, "सब टेढ़ा उम्मीद कर रहे हैं, तू कुछ सीधा कर दे".
/mayapuri/media/post_attachments/502e941c5349f1f7e8aaa005874c989dd59bb69d0bd43c03c89926cd8bf8912d.jpg)
अनिल कपूर ने आगे बात रखते हुए कहा कि वो ऋषभ शेट्टी की अगली फिल्म में काम करना चाहते हैं. जैसे की आप सब जानते ही हैं ऋषभ शेट्टी की कांतारा को बॉक्स ऑफिस पर एक आश्चर्यजनक सफलता मिली है. फिल्म को पूरे भारत में रिलीज़ करने के इरादे से नहीं बनाया गया था, लेकिन सिनेमाघरों में इसके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, कांतारा की टीम ने फिल्म को हिंदी सहित विभिन्न भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने का फैसला किया.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)