Animal सक्सेस के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने इस एक्ट्रेस से मांगी खुलेआम माफी, कहा- 'उसे बुरा लगा क्योंकि मैंने...'

New Update
Animal सक्सेस के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने इस एक्ट्रेस से मांगी खुलेआम माफी, कहा- 'उसे बुरा लगा क्योंकि मैंने...'

संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल और कबीर सिंह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्मों में से एक रही हैबता दें फिल्म कबीर सिंह में कियारा आडवाणी और शहीद कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था फिल्म ने उस समय 379 करोड़ का कलेक्शन किया था. वही संदीप रेड्डी की हालिया रिलीज़ एनीमल भी ऑडियंस के बीच खूब फेमस रही. रणबीर कपूर के करियर के लिए काफी जरुरी थी बता दें फिल्म ने 800 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन हाल ही में फिल्म में परिणीती चोपड़ा को क्लस्ट किए जाने की चर्चा थी जिन्हें रिप्लेस कर रश्मिका मंदाना को लिया गया था. 

1 साल पहले ही किया था फाईनल 

कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने बात की और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी खबर कि फिल्म में सबसे पहले परेइनीति चोपड़ा को लिया जाना था लेकिन उन्हें रिलेस कर रश्मिका मंदाना को लिए जाने पर भी टिपण्णी की. डायरेक्टर ने कहा , 'गलती मेरी ही है. मैने उनसे कहा, हो सके तो माफ करो मुझे.' उन्होंने यह भी बताया कि 1 साल पहले जब फिल्म के लिए ऑडिशन लिया था उसी समय परिणीती चोपड़ा को फाईनल कर दिया गया था. मैं कभी ऑडिशन में विश्वास नहीं करता. मैं केवल अपनी प्रवृत्ति के साथ चलता हूं. यह मैं जानता हूं. पहले दिन से ही मुझे परिणीति की एक्टिंग पसंद आई है और मैं हमेशा उन्हें कबीर सिंह में प्रीति के रूप में कास्ट करना चाहता था, लेकिन उस समय ऐसा नहीं हुआ. मैं हमेशा से उसके साथ काम करना चाहता था. मैंने उन्हें ये बात बताई है और वह भी यह जानती है"

कबीर सिंह में करना चाहते थे कास्ट 

आगे फिल्म निर्माता  ने बताया , "कुछ रोल कुछ लोगों पर फिट नहीं लगते. मैं ऑडिशन में विश्वास नहीं करता, मैं केवल सहज ज्ञान के साथ जाता हूं. मुझे पहले दिन से ही उनकी एक्टिंग पसंद है, मैं हमेशा से उन्हें कबीर सिंह में प्रीति के किरदार में भी कास्ट करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यह लंबे समय से लंबित है, मैं हमेशा उसके साथ काम करना चाहता हूं, मैंने उससे कहा और वह यह जानती थी.''..

इतने करोड़ का किया कलेक्शन 

जानकारी के अनुसार , रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को खूब प्यार मिला और पसंद किया गया.,फिल्म ने वर्लडवाइड 838 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया . वहीं इंडिया में यह आंकड़ा 500 करोड़ के पार तक पहुंच गया.

Latest Stories