Advertisment

Animal worldwide box office day 5: रणबीर कपूर का चला ब्रह्मास्त्र, 500 करोड़ के क्लब में फिल्म एनीमल होने वाली है शामिल

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Animal worldwide box office day 5: रणबीर कपूर का चला ब्रह्मास्त्र, 500 करोड़ के क्लब में फिल्म एनीमल होने वाली है शामिल

Animal worldwide box office day 5:रणबीर कपूर की फिल्म एनीमल जल्द ही कमाई के रिकार्ड तोड़ सकती है. एक्टर ने इससे पहले संजू और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म देकर खूब वाहवाही लूटी थी. इस बार भी रणबीर ने अपने फैंस को निराश नहीं किया. बता दें.प्रोडक्शन हाउस, टी-सीरीज़ के नए अपडेट के अनुसार, एनिमल ने अपनी रिलीज़ के पांच दिनों के बाद दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर ₹481 करोड़ की कमाई की है. यह जल्द ही ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

Advertisment

क्या 1000 करोड़ के क्लब में होगी शामिल 

फिल्म से कैप्शन के साथ एक फिल्म का पोस्टर साझा किया गया है जिसके साथ लिखा गया है "वह बॉक्स ऑफिस का एनीमल है." रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन अवतार वाले पोस्टर पर दुनिया भर में कमाई का आंकड़ा 481 करोड़ लिखा हुआ था. इस पोस्ट पर यूज़र्स ने भी जमकर कमेन्ट किए और कहा , "लगता है 1000 करोड़ कमा कर ही मानेंगे". दूसरे ने लिखा, “अभी तो शुरुआत है.” फैन ने टिप्पणी की, "यह वापसी और भी बेहतर होती अगर बॉबी सर को फिल्म में 10 मिनट के बजाय 1 घंटे का रोल मिलता." 

ब्रह्मास्त्र को छोड़ा पीछे 

बता दें फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ हो चुकी है.  एक्टर की फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में भी उतनी ही पसंद की जा रही है. Sacnilk.com की रिपोर्ट्स के बारे में बात करें तो पांच दिनों में भारत में फिल्म ने 283 करोड़ का कलेक्शन किया जा चुका है. जानकारी के लिए बता दें रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ कर आगे बढ़ चुकी है. ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्ड वाईड के बारे में बात करें तो  418 करोड़ का कलेक्शन  किया था. वहीं फिल्म संजू के कलेक्शन को भी एक्टर की फिल्म पीछे छोड़ चुकी है.

फिल्म के बारे में 

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में निल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा भी शामिल हैं . इसके साथ ही फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र मिला है. फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी मुख्य रूप से रणबीर के रणविजय सिंह और अनिल कपूर द्वारा निभाये गए किरदार  उनके पिता बलबीर सिंह के बीच एक परेशान रिश्ते से जुड़ी एक हिंसक दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है.

Advertisment
Latest Stories