/mayapuri/media/post_banners/3850795dbcccaec882ac09debcc9421afada8abd442bbd329ff4010d903ebeb4.jpg)
बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी अध्भुत राइटिंग और डायरेक्शन के लिए जाने जाने वाले अनुराग कश्यप हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहद ही दिग्गज फिल्म निर्माता (Film Maker) हैं. अनुराग कश्यप की जहां तक बात आती है उन्होंने हमेशा से कुछ अलग हटकर फिल्में लिखी और डायरेक्ट की हैं और अभी तक के अपने करियर में वह कई ज़बरदस्त फिल्में बना चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/6209c82cdc5c3fe3b306dcc9b721704531ece8ce33d441e370a663ccd4c19c9b.jpg)
अब अगर आप भी बॉलीवुड के इस बोल्ड डायरेक्टर की फिल्मों के फैन हैं तो आप इनकी फिल्मों का मज़ा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उठा सकते हैं जहां आपको इनकी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का मज़ेदार डोज़ मिलेगा. आइए नज़र अनुराग कश्यप की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद इन फिल्मों पर आपको बहुत ज़्यादा एंटरटेन करेंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/44bb2f9c1f6997f1c420b77252b583844a8c5cb4d35753a183d7d5adbde4e927.jpg)
साल 2009 में आई फिल्म 'देव डी' (Dev D)
'देव डी' अनुराग कश्यप की बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिससे लोगों ने खूब प्यार दिया था और उनके फैंस इस फिल्म को बार बार देखना भी पसंद करते हैं. आपको उनकी ये शानदार फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/ab16372597fd5acd4844480639c69c0d0713b0b135c6f2fd6c9091a0e3930f6e.jpg)
साल 2007 में आई फिल्म 'नो स्मोकिंग' (No Smoking)
आपको बताए इस जबरदस्त फिल्म में डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक इंसान की कहानी को पर्दे पर दर्शाया था जो सीगरेट्स की बुरी आदत का शिकार था.
अगर आप अनुराग कश्यप की फिल्मों के फैन है तो आप ये जानते होंगे की लोगों को इस फिल्म में फिल्म के मुख्य किरदार जॉन अब्रॉहम का काम बहुत पसंद आया था और अनुराग कश्यप को इस फिल्म के लिए काफी सराहया भी गया था. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 पर देख सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/82a163b39e1723f72800d9a9aa55d85cc3ce8cb96636fddb9a4ef13027b75b93.jpg)
2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर' (Gangs of Wasseypur)
'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर' अनुराग कश्यप की एक ऐसी फिल्म है जिसका एक एक डायलॉग हर बच्चे की ज़बान चढ़ा हुआ है. ये फिल्म सही मायने में अनुराग कश्यप के फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज साबित हुई थी. आज भी आलम ऐसा है कि अनुराग के फैंस फिल्म 'गैंग्स ऑफ वॉसेपुर' को देखते नहीं थकते. आप भी इस फिल्म का लुफ़्त ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/87f39abed635936536135e84a31fa6d898f27945ebe633ff49ade28001423615.jpg)
2007 में आई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' (Black Friday)
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' को लेकर काफी विवाद देखा गया था और अफ़सोसजनक इसी विवाद को लेकर आज तक ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पाई, लेकिन अगर आप इस फिल्म का मज़ा उठाना चाहते हैं तो आप ये फिल्म ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/6c11addf567cd58e49a0ca3769899b2e7b025406d1bd71efcdd91a1f6cbf81a9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)