/mayapuri/media/post_banners/fb2cc19bc05dcc047956c2ad634ffe51987b9a51a74d3e3a6c2cf44346d886ba.jpg)
बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में शुमार अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है, इसके प्रोमोशंस को लेकर अनुराग काफी बिजी भी चल रहे हैं. हाल ही में हुए अनुराग के एक इंटरव्यू की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड के शानदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए बताया कि सुशांत की मौत ने उन्हें ये एहसास कराया है कि उन्होंने अभय देओल के बारे में जो कहा था वह सही नहीं था.
/mayapuri/media/post_attachments/d193e0b4aba7d73ce5d81e60e05d735917db3f799bcdb8a7f1ae6f720c5c1713.jpg)
गुस्से में अनुराग ने बोली कड़वी बातें
आपको बता दें, हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, “बीमारी की वजह से मुझे बहुत सी चीजों को समझने में डेढ़ साल लग गए. मैं पहले बहुत रिएक्टिव हुआ करता था. मैं गुस्से में कुछ चीजें बोल देता था. यह महसूस करने में कुछ समय लगा कि मैं लोगों से भरे कमरे में चिल्ला रहा हूं जहां हर कोई चिल्ला रहा है और कोई भी मेरी या एक-दूसरे की बात नहीं सुन रहा है. सोशल मीडिया आज यही बन गया है.'
/mayapuri/media/post_attachments/7d3a0711921133b9eef663b05e22cf92f0ae18ab4bb7060ebf5835bcafd94526.jpg)
अनुराग कश्यप ने अभय देओल को लेकर की थी बात
आपको बता दें, अनुराग कश्यप ने अभय देओल को लेकर अपनी तरफ से बातें क्लियर की. उन्होंने अभय देओल तो लेकर कहा कि, "किसी ने एक आर्टिकल लिखा था कि अभय देओल जैसे अच्छे एक्टर फिल्में क्यों नहीं कर रहे हैं? तब मैंने अभय के साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और कहा था कि उसने मेरी एक फिल्म के दौरान नखरे दिखाए थे. यह कुछ ऐसा था जो लगभग तेरह साल पहले हुआ था. बाद में मुझे एहसास हुआ कि ये सब पब्लिकली ज़ोर से कहने की ज़रूरत नहीं थी.
/mayapuri/media/post_attachments/a900d2e1bd1d73aef5284425badd697dab8e4958e7785743e7f6c22ac825a06c.jpeg)
सुशांत की मौत के बाद हुआ एहसास
अनुराग ने ये खुलासा किया कि 2020 के जून महीने में जब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था तब वो अभय देओल को फोन करने और उनसे माफी मांगने के लिए मजबूर हो गए थे. अनुराग ने कहा, “जिस दिन SSR के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने मुझे बहुत बुरा महसूस कराया. उससे तीन हफ्ते पहले, किसी ने मुझसे कहा था कि वह मुझे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था क्योंकि वह मुझसे बात करना चाहता था. लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि सुशांत ने मेरी एक फिल्म नहीं की थी. मुझे इस बात का आज भी पछतावा है कि मैं उससे क्यों नहीं मिला था. इसी की वजह से मैं अभय के पास पहुंचा और उनसे माफी मांगी क्योंकि किसी ने मुझे बताया था कि वह मुझसे नाराज़ है क्योंकि मैंने उसके बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी.' आगे अपनी बात रखते हुए अनुराग ने कहा कि "मैंने उससे कहा कि वह मुझ पर चिल्ला सकता है. लेकिन मैं चाहता था कि वह मुझे बताए कि वह ठीक है. मुझे पता चला कि वह अभी भी परेशान है लेकिन मैं उससे दोबारा माफी मांगने के लिए तैयार हूं. मैं उनसे दस बार माफी मांग सकता हूं. लेकिन मुझे खुशी है कि अभय जैसा शानदार एक्टर वापस आ गया है. वह अभय के लिए बहुत खुश हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)