हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी बात बखूबी रखते नज़र आते हैं. ऐसे ही हाल ही में अनुराग ने बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ऊपर टिपणी कर डाली. आपको बता दें, अनुराग कश्यप के मुताबिक भंसाली को उनकी फिल्म 'देव डी' (Dev D) पसंद नहीं आई थी, इसके पीछे की वजह भी अनुराग ने बताई है.
अनुराग ने किया बड़ा खुलासा
आपको बताए, साल 2002 में भंसाली के निर्देशन में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'देव दास' आई थी, वहीं दूसरी ओर लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के क्लासिक बंगाली उपन्यास के मॉर्डन वर्जन 'देव डी' का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था. वहीं आप में से बहुत काम लोग जानते होंगे कि अनुराग ने देव दस को देखकर ज़्यादातर चीज़े संजय की फिल्म से उठाई थी और जब फिल्म रिलीज हुई तो 'देव डी' को लेकर संजय का रिएक्शन बहुत अटपटा रहा था. हाल ही में अनुराग ने अपने इंटरव्यू में बताया कि- संजय लीला भंसाली इससे नफरत करते थे. उनके हिसाब से मैंने उनकी देवदास के मुख्य किरदारों पारो और चंद्रमुखी को बर्बाद कर दिया है.
"देव डी" की अनुराग की बेस्ट फिल्मों में से एक
डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हमेशा से अपनी फिल्मों की चॉइस को लेकर जाने जाते हैं और साथ ही अलग तरह की फिल्म बनाने के लिए काफी जाने जाते हैं. अब चाहे उनकी फिल्मों की लिस्ट में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी सुपरहिट फिल्म क्यों न हो. वैसे ही अनुराग की फिल्म 'देव डी' (Dev D) ने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. अभय देओल ने इस फिल्म में शानदार काम भी किया था. जबकि एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन और माही गिल ने भी अपनी एक्टिंग से हर किसी को सरप्राइज कर दिया था.