/mayapuri/media/post_banners/477939dc319b4c9cd9c117966918052e2a90ef92b803255ca625996cc0d0d6cb.png)
Anurag Kashyap:रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना की फिल्म एनीमल बड़े पर्दे पर हर दिन रिकार्ड बना रही है. संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हर तरफ से खूब सराहना मिल रही है. लेकिन कुछ लोग फिल्म की आलोचना करने से पहले पीछे नहीं हटे. लेकिन जो लोग फिल्म एनीमल की आलोचना कर रहे हैं अनुराग कश्यप ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है. हाल ही में डायरेक्टर ने रणबीर को लेकर खुलकर बात की.
रणबीर के साथ करना चाहेंगे फिल्म
उनसे जब पूछा गया कि क्या वह एनीमल एक्टर रणबीर कपूर के साथ एक बार फिर फिल्म करना चाहेंगे? जिसके जवाब में उन्होंने कहा 'रणबीर कपूर कला में माहिर हैं. कौन उनके साथ काम नहीं करना चाहेगा? इंडस्ट्री के सभी निर्माता ऐसे स्टार के साथ काम करना चाहते हैं, जिनके पास ज्यादा प्रशंसक हों. आप देख ही सकते हैं कि एनिमल में उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा कितना सराहा जा रहा है. मैं उनके साथ करना चाहता हूं, लेकिन मेरे पास ब्लॉकबस्टर बनाने का कोई फार्मूला नहीं है"
नहीं कर सकते एक्सपेरिमेंट
अनुराग ने बात ज़ारी रखते हुए कहा 'जब सितारे सुपरस्टार बन जाते हैं, तो हम लोग एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते. अगर ऐसा करते हैं, तो स्टार और निर्माता दोनों को दर्शकों से गालियां मिलती हैं.' उन्होंने आगे बताया , 'जब आप किसी स्टार के साथ काम करना चाहते हैं, तो आपको प्रशंसकों की जरूरतों को पूरा करना होता है. मेरे पास ऐसा कौशल नहीं है, कुछ फिल्म निर्माताओं के पास है और वे इस पर काम भी कर रहे हैं.'
हो चुकी है इतनी कमाई
बता दें अनुराग कश्यप ने रणबीर कपूर के रोल की खूब सराहना की है. डायरेक्टर एयर प्रोड्यूसर ने कहा 'संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' ने रिलीज के एक सप्ताह के अंदर दुनियाभर में लगभग 550 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, और उम्मीद है कि यह हिंदी सिनेमा के लिए बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएगी.' अनुराग ने सिर्फ रणबीर कपूर की तारीफ़ ही नहीं बल्कि उनकी आलिया भट्ट की तारीफ़ भी की और उन्हें बेहतरीन एक्ट्रेस बताया.