भारत में ही फिल्मों की शूटिंग करने की अपील की, भारत-मालदीव तनाव के बीच FWICE ने जारी की प्रेस रिलीज़

New Update
भारत में ही फिल्मों की शूटिंग करने की अपील की, भारत-मालदीव तनाव के बीच FWICE ने जारी की प्रेस रिलीज़

इस समय  भारत और मालदीव के बीच तनाव चल रहा है. जानकारी के लिए बता दें यह तनाव लक्षदीप को लेकर हुआ है जहां पहुंच कर मोदी जी ने कहा था कि सभी मालदीप न जाकर भारत के पर्यटन को बढाए और लक्षदीप में एक बार यात्रा जरुर करें. जिसके कारण मालदीप ने अपनी नाराजगी जाहिर किया था इसी बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्म निर्माताओं से अपील कर दी है. जिसे उन्होंने एक प्रेस रिलीज़ के माध्यम से शेयर किया है.

ज़ारी किया प्रेस रिलीज़ 

जानकारी के लिए बता दें  फेडरेशन ने बुधवार को एक प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  मालदीव   को लेकर साथ ही  नेताओं ने जो अपमानजनक कमेन्ट किए  है, अब उसके विरोध में FWICE ने मालदीव का बॉयकॉट करने का डिसीजन लिया है. प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, 'मालदीव के तीन मंत्रियों की तरफ से अपमानजनक बयान पर भारत और मालदीव के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मीडिया और मनोरंजन जगत में काम करने वाले कामकारों, तकनीशियनों और कलाकारों का सबसे पुराना और सबसे बड़ा निकाय FWICE विश्वस्तर पर सम्मानित पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के मंत्रियों के गैर जिम्मेदाराना और गलत टिप्पणी की निंदा करता है'.

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने लिया फैसला 

उन्होंने आगे लिखा, 'राष्ट्र और इसकी व्यापक संस्कृति के साथ एकजुटता दिखाते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने फैसला किया है कि मालदीव और वहां की शूटिंग लोकेशन का बहिष्कार किया जाए। इसकी बजाय फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज की अपने सदस्यों से ये अपील है कि वे भारत में ऐसी ही किसी दूसरी लोकेशन पर शूटिंग करें और भारत में पर्यटन के विकास में योगदान दें'.

 निर्माताओं को दी सलाह 

फेडरेशन ने इसके अलावा कहा, 'भारत और दुनियाभर के सभी निर्माताओं को सलाह दी जाती है कि वे मालदीव में किसी भी तरह की शूटिंग या प्रोडक्शन गतिविधि करने की योजना न बनाएं. हम सभी अपने पीएम और राष्ट्र के प्रति समर्थन में खड़े हैं'.

Latest Stories