Advertisment

Asman Bhardwaj बहुत अलग तरह के फिल्ममेकर हैं - Tabu

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Tabu on  filmmaker Asman Bhardwaj

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता विशाल भरद्वाज के साथ हैदर, मकबूल और कई अन्य फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस तब्बू अब विशाल के बेटे आसमान भरद्वाज के डायरेक्शन में बानी फिल्म 'कुत्ते' में नज़र आने वाली हैं. मायानगरी मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर पूरी टीम के साथ पहुंची तब्बू ने मीडिया को बताते हुए कहा कि, "ये विशाल जी की फिल्मों से बिलकुल अलग है. आसमान बहुत अलग तरह के फिल्ममेकर हैं. निश्चित रूप से विचार, कला के प्रति लगाव जैसी चीज़ें विशाल जी से मिलती जुलती है. इसका सिनेमा अलग है. किरदार अलग हैं."   

Advertisment

आपको बता दें, 'कुत्ते' फिल्म में जो किरदार तब्बू निभा रही हैं वो पहले किसी पुरुष कलाकार के लिए लिखा गया था. इसपर तब्बू ने कहा कि ये जानने के बाद उन्हें इस किरदार को निभाने में और मज़ा आया साथ ही उनका कहना ये भी था कि अभी तक उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में जितने भी किरदार निभाए हैं ये किरदार उन सबसे बेहतर है. 

तब्बू की बात को ही आगे बढ़ाते हुए फ़िल्मकार विशाल भरद्वाज ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि वो फिल्म की शूटिंग के दौरान कभी भी सेट पर नहीं जायेंगे और इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि, वो नहीं चाहते थे वो सेट पर जाए और लगे की फिल्म का निर्देशन वो कर रहे हैं.

आपको बता दे, फिल्म "कुत्ते" अगले साल 13 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है जिसमें अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज आपको साथ काम करते दिखेंगे.     

Advertisment
Latest Stories