Advertisment

अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरी जिगरी दोस्त रश्मि देसाई, विक्की जैन की माँ को दी ये सलाह

New Update
अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरी जिगरी दोस्त रश्मि देसाई, विक्की जैन की माँ को दी ये सलाह

बिग बॉस के घर इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है और विक्की की माँ हुई. जानकारी के लिए बता दें  विक्की जैन की मां घर में दूसरी बार पहुंची हैं और उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि राजा बेटा के बारे में उनकी जो सोच है वह कभी गलत नहीं हो सकती. इसके बाद घर में पहुँचते ही  विक्की की माँ ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे अंकिता लोखंडे और उनके फैंस दंग रह गए. हालांकि दोनों की शादी पर कमेन्ट करने के बाद अंकिता के सपोर्ट में कंगना रानौत सामने आई थी उसके बाद अब टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी खुलकर अपनी दोस्त का साथ दिया है. 

"मुश्किल समय है मजबूत बने रहना"

Advertisment

रश्मि देसाई ने इंस्टाग्राम स्टोरी  पर एक तस्वीर शेयर किया है जहां उन्होंने विक्की जैन की मम्मी का एक इंटरव्यू शेयर करते हुए आड़े हाथ लिया है और कहा  , "मुश्किल समय है मजबूत बने रहना. आप जैसी हैं वैसी ही बनीं रहें. मैं आपसे इसीलिए प्यार करती हूं. आप कई बदलावों से गुजरी हैं और यह केवल आपके लिए नहीं है. आपके प्यार और जिस व्यक्ति से आप प्यार करती हैं उसका योगदान भी उतना ही जरुरी है. आपने अपनी मेहनत के साथ सब कुछ पाया है. अंकिता लोखंडे के विरासत में मिला निडर रवैया ने तुझे बनाया है और मैं वास्तव में तुमसे बहुत प्यार करती हूं.''

रिश्ता संभालने के लिए हैं मैच्योर

एक्ट्रेस ने आगे  लिखा, "आपको इसकी कभी जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन बहुत प्यार से आपने स्वीकार किया है और उम्मीद है कि परिवार बिल्कुल समझेगा कि शो खत्म हो जाएगा और यह केवल अंकिता के बारे में नहीं है. यह दोनों के बारे में है. वे इसे संभालने के लिए काफी मैच्योर हैं. और मैं जानती हूं आंटी आप को शायद बुरा लगे. पर वो दोनों मेरे दोस्त हैं. वे बिग बॉस और कंटेस्टेंट हैं. कृपया आप बाहर आकर बिग बॉस ना खेलें. जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त अंकिता लोखंडे विकास जैन"

विक्की की माँ का वीडियो किया शेयर 

विक्की की माँ का वीडियो शेयर करते हुए एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट ने लिखा , ''मुझे माफ करना आंटी. वह यह शो कभी नहीं करना चाहती थी. उसने विक्की जैन से प्यार के लिए किया. और खर्चे पालना पड़ता है का क्या मतलब हुआ आंटी?? वह दोनों ने लव मैरिज की और उससे पहले भी वो रोड़ पर नहीं थी. वह अंकिता लोखंडे है. भले बिग बॉस आपके बेटे पर पैसा लगाए. लड़की हमारी भी खरा सोना है. सब की अपनी लड़ाई होती है. पर आप नही चाहती इनकी शादी टिके. हर पति पत्नी में झगड़े होते है. और शो भी मुश्किल है. 2 दिन में आपके यह हाल है. 4 महीने निकालेगी तो आप तकलीफ समझेंगी. आप की इज्जत करती हूं. हमेशा करुंगी. पर आप यहां गलत हैं.'' जानकारी के लिए बता दें विक्की जैन की माँ ने  शो से बाहर आते ही विक्की और अंकिता की शादी पर कमेन्ट किया था. 

Advertisment
Latest Stories