Bhool Bhulaiyaa 3 : बॉलीवुड में राजपाल यादव एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें उनकी दमदार एक्टिंग के लिए हमेशा याद किया जाता है. उनके फैन फिल्म भूल भुलैय्या 3 में एक बार फिर छोटा पंडित के किरदार में देखने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन राजपाल यादव ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म में इस बार उनके किरदार का रंग बदलने वाला है. आइये जानते हैं एक्टर ने अपने किरदार के बारे में कुछ कहा.
एक्टर करते हैं मोडिफिकेशन
इंडस्ट्री में हर कलाकार ऐसा चाहता है कि अपनी हर फिल्म में वह अलग अलग तरह के किरदार निभाये. लेकिन उनके लिए यह मुश्किल तब हो जाता है जब उनकी कोई एक फिल्म फेमस हो जाती है और उसके आने वाले भाग में उन्हें वहीं किरदार फिरसे निभाना पड़ता है. लेकिन अपने रोल में ताजगी बनाए रखने के लिए एक्टर अपनी तरफ से मोडिफिकेशन करने की बेहद कोशिश करते हैं ऐसा ही कुछ राजपाल यादव के साथ भी हुआ है.
ऑडियंस को पसंद है यह किरदार
अगर भूल भुल्लैया के बारे में बात की जाए तो एक्टर राजपाल यादव ने फिल्म में छोटा पंडित का किरदार निभाया है. फिल्म से एक्टर का यह रोल ऑडियंस को बेहद पसंद है. बता दें एक्टर के फिल्म के रोल पर आधारित कई मीम्स भी बन चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें भूल भुलैय्या फिल्म के पहले भाग में राजपाल यादव ने छोटा पंडित का किरदार निभाया था. जिसके बाद उनका यह रोल खूब फेमस हुआ था. लाल रंग के गुलाल में एक्टर ने एंटरटेनिंग किरदार निभाया था.
बताया कार्टून जैसा पात्र
एक इंटरव्यू में राजपाल यादव ने बताया है कि " भूल भुलैया 3 में छोटे पंडित को तीसरी बार देखकर लोग खुश होंगे. कार्टून जैसा पात्र है. उसमें जो बचपना है, वह उस तरह के पात्र में रहना जरूरी है. वह ऐसा पात्र है, जो किसी को बुरा नहीं लगता है. न वह किसी को नुकसान पहुंचा सकता है. सबसे खास बात यह है कि छोटे पंडित का पात्र किसी दूसरे पात्र की कॉपी नहीं है, विदूषक जैसा है. उसके दो रंग दर्शकों ने देखे हैं. पहले फिल्म में लाल रंग उस पर लगा रहता था. दूसरी फिल्म में सफेद. अब वह रंग बदलकर नए रंग में नजर आएगा. अभी और रंग आने बाकी हैं. प्रकृति के भी पांच रंग होते हैं. रंगों के बिना उस पात्र का लुक पूरा नहीं होगा. मेरा मानना है कि छोटे पंडित का पात्र केवल दूसरों को खुश करने के लिए बना है"