साल 2022 की बड़े बजट वाली बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्में

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Big budget Bollywood Flops of 2022

साल 2021 से ही बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, जबकि इसी दौरान रिलीज़ हुईं कई साउथ सिनेमा की फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की है। कोरोना महामारी के समय में जहां कई फिल्में बनने से पहले ही रैप अप हो गई, जिससे फ़िल्म मेकर्स को काफ़ी नुकसान झेलना पड़ा था और इसके बाद से ही मानो बॉलीवुड में फ्लॉप की झड़ी लगने शुरू हो गई. हालांकि कुछ चुनिंदा फिल्में हिट भी रहीं हैं.

जानिए इस साल रिलीज़ हुई बॉलीवुड की कितनी फिल्में रही फ्लॉप 

बॉलीवुड के लिए साल 2022 कुछ ज़्यादा खास साबित नहीं हुआ. इस साल कई बड़ी फिल्म रिलीज़ तो ज़रूर हई लेकिन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई.ये फिल्में ना ही फैंस को अपनी स्टोरी से लुभा पाई और न ही बॉलीवुड सितारों की चमक कुछ कर पाई. जिसकी वजह से फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ गया. 

Heropanti 2: 29 अप्रैल 2022 को रिलीज़ हुई अहमद खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई. टाइगर श्रॉफ के साथ लीड में एक्ट्रेस तारा सुतारिया नज़र आई थीं, जबकि फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में नज़र आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 70 करोड़ में बनकर तैयार हुई यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर केवल 35.13 करोड़ की ही कमाई कर पाई.

Jayeshbhai Jordaar: 13 मई 2022 को रिलीज़ हुई बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म को काफ़ी नुकसान का सामना करना पड़ा था. दिव्यांग ठक्कर के द्वारा निर्देशत फिल्म जयेशभाई जोरदार का कुल बजट 86 करोड़ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई और फ़िल्म केवल 26.13 करोड़ ही कमा पाई थी. 

Samrat Prithviraj : अक्षय कुमार की ये दूसरी फिल्म थी, जो फ्लॉप साबित हुई थी. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के द्वारा निर्देशित सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फ़िल्म को बनाने में लगभग 150 से 200 करोड़ का खर्चा आया था. लेकिन फ़िल्म के हाथ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 90.32 करोड़ ही हासिल कर पाई. 

Lal Singh Chaddha: बॉलीवुड के सुपरस्टार और परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपनी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा से बहुत उम्मीदें थीं, इसलिए उन्होंने इस फ़िल्म का जमकर प्रमोशन भी किया था, लेकिन कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं रही और फ़िल्म फ्लॉप साबित हुई.अद्वैत चंदन के द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को बनने में लगभग 180 करोड़ रुपये लगे थे, लेकिन इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शल केवल 129.64 करोड़ का ही था.

Dhaakad: 20 मई 2022 को रिलीज़ हुई बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी गर्ल एक्ट्रेस कंगना रनौत की फ़िल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. रजनीश घई के द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म का कुल बजट लगभग 85 करोड़ था, लेकिन फ़िल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हैरान करने वाला था. इस फ़िल्म ने केवल 2.5 करोड़ की ही कमाई की थी.  

Shamshera: रणबीर कपूर की फ़िल्म का दर्शकों को काफ़ी बेसब्री से इंतजार था, लेकिन जब फ़िल्म रिलीज़ हुई तो कुछ खास असर बॉक्स ऑफिस पर डाल नहीं पाई और फ़िल्म फ्लॉप साबित हो गई. करण मल्होत्रा के द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग 150 करोड़ था, लेकिन फ़िल्म 63.58 करोड़ से ज़्यादा की कमाई नहीं कर पाई. 

राजकुमार राव की साल 2022 में तीन फिल्में रिलीज़ हुई थी - Badhai Do, HIT The First Case , Monica O my Darling. ये तीनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. आपको बता दें, बधाई दो फ़िल्म को 35  करोड़ के बजट में बनाया गया था और फ़िल्म ने केवल 28 करोड़ की ही कमाई की थी, उनकी दूसरी फ़िल्म हिट द फर्स्ट केस की बात करें तो ये फ़िल्म 30 करोड़ के बजट में बनने के बाद बॉक्स ऑफिस पर मात्र 11 करोड़ ही कमा पाई थी. 

मोहित सूरी की मल्टी स्टारर फ़िल्म Ek Villian Returns भी इस साल सिनेमा घरो में कुछ खास कमल नहीं दिखा पाई. इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, जॉन अब्राहम, तारा सुतरिया जैसे सितारें मौजूद थे, लेकिन तब भी ये फ़िल्म दर्शकों की नज़रों में कुछ ख़ास रंग नहीं जमा पाई और बुरी तरह फ्लॉप हो गई. आपको बता दें, इस फ़िल्म का बजट 72 करोड़ का था लेकिन ये फ़िल्म केवल 68 करोड़ ही कमा पाई जो मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका था.   

Latest Stories