/mayapuri/media/post_banners/b64665ba22cd7cbe994039eb977425c96b3f44f84a9c7cfbaa1e3842362fc4e8.png)
सलमान खान इस बार वीकेंड के वार पर फिर हाजिर हो गए हैं. बता दें सलमान खान ने इस वीकेंड के वार पर मुनव्वर फारुकी को जमकर लताड़ा है. एक्टर का कहना है कि वह शो में अतीत को वापस लाने और सहानुभूति हासिल करने के लिए वही पुरानी कहानियाँ सुना रहे हैं. जिसके लिए उन्हें सलमान खान से आलोचना मिली. जिसके बाद मुनव्वर खुद को सही ठहराते और बोरिंग होने के लिए माफी मांगते नजर आए.जिसके बाद मुन्नवर के फुंस का मानना है कि सलमान खान ने अनावश्यक रूप से मुनव्वर फारुकी को कोसने और उनके खेल को 'ठंडा' कहने के लिए सुपरस्टार होस्ट की कड़ी आलोचना की.
सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड
जानकारी के लिए बता दें सोशल मीडिया पर सलमान खान को सोशल मीडिया पर इस वजह से खूब ट्रोल किया जा रहा है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम मुनव्वर के फैंस का है जिन्हें सलमान खान का रवैय्या बिलकुल भी पसंद नहीं आया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग 'वी वॉच बीबी 17 फॉर मुनव्वर फारुकी' ट्रेंड होने लगा.ऑडियंस को सलमान खान का यूं डांट लगाना जरुरी नहीं लगा था.
सलमान ने लगाई क्लास
बता दें सलमान खान ने इस हफ्ते वीकेंड के वार पर मुनव्वर फारुकी की खूब क्लास लगाई एक्टर ने कॉमेडियन को कहा, "मुनव्वर को अपने फैंस को एक अलग ही गेम दिखाना है. जो भले ही कितना ही बोरिंग क्यों न हो. इसक बार होस्ट ने मुनव्वर से सवाल किया कि फैंस को बोरिंग चीजें अच्छी लगती हैं या इंटरेस्टिंग चीजें. इस पर उन्होंने कहा- इंटरेस्टिंग चीजें."
रिवील किया गेम प्लान
सलमान खान ने मुनव्वर से अगला सवाल करते हुए पूछा , "मुनव्वर आपको बोरिंग चीजें कैसी लगती हैं. इस पर उन्होंने कहा एकदम ठंडी लगती हैं. जिसके बाद उन्होंने मुनव्वर ने उनके गेम प्लान का खुलासा करते हुए कहा ", इस घर में मुझे आप वो ठंडी चीज लगते हैं. आपको लगता है कि एक रियलिटी शो जीतने के बाद आपको इस शो की पूरी पकड़ है."