Advertisment

बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट पूजा भट्ट ने छोड़ी नशे की लत, पोस्ट साझा कर कही ये बात

New Update
बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट पूजा भट्ट ने छोड़ी नशे की लत, पोस्ट साझा कर कही ये बात

एक्ट्रेस  पूजा भट्ट लम्बे समय से बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है लेकिन उनकी पर्सनल लाईफ को लेकर वह हमेशा ही सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं.,एल्क्त्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं अपनी पर्पूसनल लाईफ से जुड़े अप्जाद्देत वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और यह खुशखबरी दिया है कि उन्होंने शराब की लत से छूटकारा पा लिया है.

शराब छोड़ने में लगे सात साल 

Advertisment

पूजा भट्ट ने  इंस्टाग्राम हैंडल पर   शराब छोड़ने का जश्न मनाते हुए कुछ तसवीरें शेयर किया है. बता दें फोटो में एक्ट्रेस धुप में बैठे हुए नज़र आ रही हैं. अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है , 'जब चीजें कठिन हो जाती हैं, तो कठिन समर्पण करना पड़ता है. मुझे आज शराब छोड़े हुए सात साल हो गए हैं'. उन्होंने लोगों को सलाह भी दिया जो शराब की लत से जूझ रहे हैं  . पूजा ने कहा, 'आप अकेले नहीं हैं, अगर मैं शराब छोड़ सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं'

लग गई थी लत 

बता दें  पूजा भट्ट ने एक बार  बातचीत के दौरान यह शेयर किया था कि उन्हें  उन्हें शराब पीने की लत लग गई थी. एक्ट्रेस ने बताया  'एक समय मैं बहुत शराब पीने लगी थी. मुझे शराब पीने की लत इतनी लग गई थी कि मैं खुलेआम शराब पीती थी. हालांकि, मैंने अपनी इस बात को सब सामने स्वीकार भी किया है. जब मुझे एहसास हुआ कि मैं ज्यादा ही शराब पीने लगी हूं, तो मैंने इसे छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने आगे बताया कि कई लोगों ने उन्हें शराबी तक कह दिया था."

वर्कफ्रंट

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 1989 में महेश भट्ट की फिल्म 'डैडी' से अपने करियर की शुरुआत किया था.  हाल ही में एक्ट्रेस  सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में हिस्सा बनी थी.शो का हिस्सा बन कर पूजा हर दिन सुर्ख़ियों में रही थी इसके अलावा उन्होंने अपनी पर्सनल लाईफ से जुड़े कई खुलासे भी किए थे. वहीं बड़े पर्दे के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस 'सड़क 2' में अंतिम बार नज़र आ चुकी हैं.बता दें पूजा भट्ट महेश भट्ट की बेटी और आलिया भट्ट की बहन हैं. 

#alia bhatt #Mahesh Bhatt #sadak movie actress pooja bhatt #sadak film #pooja bhatt share photos and celebrating giving up #bollywood actress pooja bhatt #pooja bhatt post viral #bigg boss ott 2 contestant pooja bhatt #Bigg Boss OTT 2
Advertisment
Latest Stories