Happy birthday Farida Jalal : 'तक़दीर' से शुरू किया सफ़र, आजतक की 200 से ज्यादा फ़िल्में

author-image
By Ishita Gupta
New Update
Happy birthday Farida Jalal : 'तक़दीर' से शुरू किया सफ़र, आजतक की 200 से ज्यादा फ़िल्में

Birthday special : आज हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अदाकारा फरीदा जलाल का 74वां जन्मदिन है. बड़े पर्दे पर फरीदा जलाल ने कई किरदार निभाएं हैं. उन्होंने पर्दे पर हीरोइन, मां, सहेली, दादी और नानी बनके सबको अपना दीवाना बनाया हैं. उन्होंने आज तक 200 से भी ज्यादा फ़िल्में की हैं. सिर्फ इतना ही नहीं वो साउथ इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. आज आपको अदाकारा फरीदा जलाल के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बतातें हैं.

फरीदा जलाल का फिल्मी करियर

फरीदा जलाल ने अपना एक्टिंग करियर साल 1967 में फिल्म ‘तकदीर’ से शुरू किया था. इसके बाद कई फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंगएक्टर के तौर पर काम किया हैं. फरीदा ने ‘हिना’, ‘कुछ कुछ होता हैं’, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएँगे’ में मां का किरदार निभाया हैं. फिल्मों में सफलता पाने के बाद जब उन्होंने टीवी सीरियल का रुख किया तो उन्होंने शरारत, देख भाई देख, और अम्माजी की गली जैसे नाटकों में काम करके लोगों का दिल जीत लिया।

पति की हो गई थी मौत

इनकी निजी ज़िन्दगी की बात की जाएं, तो इन्होनें अभिनेता तबरेज बरमावार से निकाह किया था. दोनों की मुलाकात फिल्म ‘जीवन रेखा’ की शूटिंग के समय हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही तबरेज का देहांत हो गया था. शादी के बाद फरीदा को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था, इसलिए उन्होंने फैसला लिया और अपने पति के साथ बैंगलोर चली गई थी. कुछ समय बाद उन्होंने उम्बई वापस आने का फैसला किया. उनका एक बीटा भी है जिसका नाम यासीन है.

फरीदा जलाल की मौत की फैली थी अफवाह

2017 में अचानक से फरीदा जलाल की एक तस्वीर तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, उस तस्वीर के निचे लिखा था RIP. इसके बाद फ़ायदा जलाल की मौत की खबर तेज़ी से फैलने लगी. पहली बार जिसने भी यह खबर देखि थी वो हैरान रह गया था. जब खबर की पुष्टि करने के लिए उनके घर कॉल किया गया तो असलियत का पता लगा.

मौत की खबर सुन हंस पड़ी फरीदा जलाल

पोस्ट के बाद फरीदा के घर जब पुष्टि करने के लिए फ़ोन गया तो लोगों को सचाई का मालूम हुआ. उन्होंने फोन पर कहा कि, ‘ उन्हें नहीं मालुम यह अफवाह किसने और क्यों फैलाई है. और वो यह बात सुनकर हसने लगी. लेकिन करीब 30 मिनट तक उनका फ़ोन बजता रहा और हर कोई बस उनकी तबियत जानना चाहता था. यह बात काफी तकलीफदेह थी.’

Latest Stories