Advertisment

Bobby Deol:'ऐसी फिल्म मत किया कर तू', बॉबी देओल की फिल्म एनीमल पर आया माँ का ऐसा रिएक्शन

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Bobby Deol:'ऐसी फिल्म मत किया कर तू', बॉबी देओल की फिल्म एनीमल पर आया माँ का ऐसा रिएक्शन

Bobby Deol:रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म आजकल लगातार चर्चा में बनी हुई है. दोनों की फिल्म एनीमल 1 दिसंबर को रिलीज़  हो चुकी है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल महवपूर्ण रोल प्ले कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म में बॉबी देओल ने एक नेगटिव किरदार निभाया है. हर तरफ उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ़ हो रही है. लेकिन इसी बीच एक्टर की माँ ने इस तरह की फिल्म से दूरी बनाने की एक्टर को सलाह दे डाली है.  

Advertisment

माँ नहीं देख पायी फिल्म 

बता दें फिल्म की रिलीज़ के बाद बॉबी देओल ने फिल्म को लेकर अपनी फैमिली का रिएक्शन शेयर किया है. एक्टर ने बताया कि उनकी यह फिल्म पत्नी और बेटे को बेहद पसंद आई है. लेकिन इस फिल्म को लेकर उनकी माँ का रिएक्शन कुछ अलग ही सामने आया है. बता दें बॉबी देओल की माँ उनकी यह फिल्म नहीं देख पा रही थी. एक्टर ने शेयर किया कि क्योंकि यह एक्शन फिल्म है इसलिए उनकी माँ यह फिल्म नहीं देख पा रही थी. वह एक्शन फिल्म देखना कम पसंद करती हैं. 

पिता के सीन से एक्टर हुए थे प्रभावित

बता दें बॉबी देओल भी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में अपने पिता धर्मेन्द्र को मौत वाले सीन को नहीं देख पा रहे थे. ऐसा ही कुछ बॉबी देओल की माँ को एक्टर के एक्शन सिक्वेंस को देखकर फील हो रहा था. 

इतना किया कलेक्शन 

'एनिमल' फिल्म को देखते हुए बॉबी देओल की माँ  प्रकाश कौर ने बेटे को कहा, 'ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे नहीं देखा जाता'. मां के इस तरह कहने पर एक्टर ने उनको समझाया , 'देखो मैं आपके सामने खड़ा हूं. मैंने फिल्म में वो बस एक रोल अदा किया है'.उन्होंने आगे कहा कि  उनकी माँ यह फिल्म नहीं देख पा रही थी लेकिन जिस तरह से एक्टर के किरदार को ऑडियंस की तरफ से प्यार मिल रहा है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो 290.13 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. वर्ल्डवाइड  फिल्म 481 करोड़ रूपए का कलेक्शन हो चुका है. 

Advertisment
Latest Stories