/mayapuri/media/post_banners/628cee8502f2c6708c0555116fa9c4fa03640d76afccb82d3b9066881f688f5a.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी.14 अप्रैल 2022 में इन दोनों की शादी एक प्राइवेट तरह से की थी। आलिया और रणबीर की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है. दोनों ने अपनी शादी के लिए थीम भी ऑफ व्हाइट और आइवरी रखी थी.
/mayapuri/media/post_attachments/0c995fdf2d3fce56fa26514c927c83fc9387d4801bf005e07876e699f18f23d6.png)
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
फरहान और शिबानी ने 19 फरवरी 2022 को शादी कर एक दूसरे के साथ हमेशा रहने की कस्में खाई थी. आपको बता दें, फरहान अख्तर की दूसरी शादी है. एक लम्बे रिलेशनशिप के बाद दोनों ने इस साल शादी की. दोनों ने जावेद अख्तर और शबाना आजमी के खंडाला फार्म हाउस पर शादी की थी.
/mayapuri/media/post_attachments/584a3dc282cb27267ce071926de6380d734928bcd975d9c7a148bbe3552b4946.jpg)
ऋचा चढ़ा और अली फ़ैसल
2012 में ऋचा और अली की फिल्म 'फुकरे' के सेट पर मुलाकात के बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई. एक अच्छे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2020 में शादी करने का सोचा था लेकिन कोविड के कारण दोनों की शादी की डेट को आगे बढ़ा दिया गया.दोनों ने दिल्ली में ही शादी की. रिचा और अली की शादी 4 अक्टूबर 2022 को हुई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/094d150660999353aafa59eab838fa95a0425289a00c8b16735fa97f8dd85c42.jpg)
नयनतारा और विग्नेश
साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नयनतारा ने 9 जून 2022 को शादी कर अपने जीवन साथ विग्नेश से की. दोनों को लंबे समय से डेटिंग कर रहे थे और इतने सालबीतने के बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.
/mayapuri/media/post_attachments/edf3f079e692d3366e1732fad826b6fda69d59b315ae6534ca65946e42c56322.jpg)
कनिका कपूर और गौतम हाथीरमानी
बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड गौतम हाथीरमानी से 20 मई 2022 को शादी रचाई थी. कपल ने अपनी शादी लंदन में ही की थी लेकिन पूरे पंजाबी रीति रिवाज़ो के साथ. आपको बता दें, कनिका की ये दूसरी शादी है और पहली शादी से उनके तीन बच्चे भी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/472c35fb567ae13a9f26eebb2b1083d6f4e1e21c4b60e1fd33f8ae9f7ecc18c0.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)