/mayapuri/media/post_banners/f4a3eb4e8284bb33e055a0c81685cb8ac7e8c7cdae7e41e3f6e1b3b6acc5e197.jpg)
बॉलीवुड हस्तियों की लाइफ को लेकर उनके फैंस हमेशा एक्ससिटेड रखती हैं और उनके हमेशा उनकी लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. उनकी गाड़ी, घर, बंगला और शौहरत देखकर सब मोहित हो जाते है, लेकिन शायद फैंस इसके पीछे सितारों की कड़ी मेहनत और उनके काम के बारे में नहीं जानते. वही अपने अक्सर देखा होगा बॉलीवुड में सितारे एक दूसरे को शादी, पार्टी और अपने करीबियों को काफी महंगे और कीमती गिफ्ट देते नज़र आते हैं. आइए जानते हैं... बॉलीवुड में किस स्टार ने किसे दिए हैं सबसे महंगे तोहफे...
/mayapuri/media/post_attachments/1109a5b7b38cf7b03cbd2c4f2dcab3f76da0acf5e5ac02488e6b59d1e8f9a602.jpg)
शाहरुख खान ने दी थीं शानदार गाड़ी
बॉलीवुड केसुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) इन दिनों फिल्म 'पठान' (Pathaan) की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. शाहरुख खान को जैसे की उनके फैंस जानते ही हैं की वो कितने दरियादिल इंसान हैं, शाहरुख अपने दोस्तों और परिवार के लिए बेस्ट से बेस्ट गिफ्ट देने में पीछे नहीं हटते. आपको बता दें, शाहरुख ने फिल्म 'रावन' की कास्ट को बीएमडब्यू 7 सीरीज की 5 सिडान गाड़ियां गिफ्ट की थीं, जिसमें हर गाड़ी की कीमत लगभग एक करोड़ तक थी.
/mayapuri/media/post_attachments/6fd86e1bf97efa10fb0b6c1f161b2986790de327206e40088d4dac3aef701738.jpg)
शिल्पा शेट्टी को तोहफे में मिला बुर्ज खलीफा में घर
महंगे और देशकीमती गिफ्ट्स की बात आती है तो राज कुंद्रा कभी पीछे नहीं हटते और अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी के लिए कुछ न कुछ खास करते रहते हैं. राज कुंद्रा अक्सर शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देने को लेकर चर्चा में रहते हैं. बिजनेसमैन ने शिल्पा शेट्टी को अपनी एनीवर्सरी के खास मौके पर दुनिया की सबसे लंबी और खूबसूरत बिल्डिंग बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक फ्लैट गिफ्ट किया था. जिसके बारे में सुनते ही सबकी आंखे खुली की खुली रह गई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/1ea198953003fc323b3494e51a7825aa916f249aed90548cccec879668cfc8ec.jpg)
आपको बता दें, उस फ्लैट की कीमत 50 करोड़ रुपये थी. यही नहीं इसके अलावा वह शिल्पा को लेम्बॉर्गिनी कार भी गिफ्ट में दे चुके हैं. दिलचल्प बात यह है कि राज ने शिल्पा को यह सुपर लग्जरी कार तब गिफ्ट की थी, जब यह इंडिया में लॉन्च भी नहीं हुई थी जिसके बाद शिल्पा भी उनसे बहुत इम्प्रेस हो गई थी.
करण जौहर ने कटरीना को दी थी महंगी कार
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्देशक करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म 'अग्निपथ' में विक्की कौशल की डार्लिंग वाइफ और बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने 'चिकनी चमेली' गाने पर शानदार डांस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के लिए कटरीना ने किसी भी तरह की फीस नहीं ली थी, और इसके बाद करण जौहर ने कटरीना को दो करोड़ रुपये की लाल रंग की फरारी गाड़ी गिफ्ट की थी जो कटरीना को बहुत पसंद भी आई थी.
/mayapuri/media/post_attachments/0e2ce4e4433551afb1e38040714a3d6cfc3d152d4c13b44a94a136bfd188af38.jpg)
अभिषेक बच्चन ने बेटी आराध्या को बीएमडब्ल्यू मिनी कूपर का दिया था तोहफा
अमिताभ बच्चन के बेट अभिषेक बच्चन भी दोस्तों और परिवार वालों को तोहफे देने के लिए हमेशा शानदार और बेहतरीन चीज़े खोजते हैं. बच्चन परिवार के सभी लोग अक्सर एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट देते नज़र भी आते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/bbf851850c14f2079d67d88381f215d6f77a7c073311e911b77bbb91ebbecdc1.jpg)
आपको बता दें, अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन को उनके पहले जन्मदिन पर 25 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू मिनी कूपर तोहफे में दी थी जिसमे अब आराध्या सफ़र भी करती दिखती हैं.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)