/mayapuri/media/post_banners/807ba00ac90d3931a414881d5b672c1335b79aed8b8230f04d100dda81266b1e.jpg)
साउथ सिनेमा के मेगास्टार प्रभास, बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और इंडस्ट्री के बिग बच्चन यानी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की रिलीज़ को लेकर खास जानकारी सामने आई है. आपको बता दें, कहा जा रहा है कि इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली की तरह रिलीज़ किया जाएगा. जिसके लिए फिल्म मेकर्स और फैंस बहुत एक्ससिटेड हैं, लेकिन वहीं खास बात फिल्म को लेकर ये बताई जा रही है कि फिल्म को एक नहीं बल्कि दो किश्तों में रिलीज़ किया जाने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/b0226de8fb6d330f8d760e4149b8dd6af517e490c20e6cf7853aa749a6f37617.jpg)
'प्रोजेक्ट के' होगी फिल्म बाहुबली की तरह प्रदर्शित
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो “प्रोजेक्ट के" का विजन इतना बड़ा है कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म को दो भागो में बनाने का फैसला किया है. आपको बता दें, पहला भाग कृति की दुनिया और संघर्ष को दर्शाएगा, वहीं दूसरे भाग में पूरा ड्रामा सामने देखने को मिलेगा, ये बिल्कुल वैसे ही होगी जैसा कि 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में दिखाया गया था. 'प्रोजेक्ट के' को इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है.
कुछ चुनिंदा रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि, पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म के दूसरे भाग की शूटिंग हो रही है. फिल्म के पहले पार्ट की जहां तक बात है उसमे अभी पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. जिसमें VFX कलाकार फुटेज पर काम कर रहे हैं, क्योंकि प्रोडक्शन टीम दूसरे पार्ट की शूटिंग के सेट पर बिजी है.
/mayapuri/media/post_attachments/aec58fa3862ace92440e0e8d09cc3280d40d0bb9983654f21605a5d277638efe.jpg)
प्रभास और दीपिका की फिल्म का पोस्टर हुआ जारी
आपको बताए फिल्म का पोस्टर भी हाल ही में रिलीज़ किया गया था, जिसमें दीपिका सूरज की किरणों के सामने एक योद्धा बनकर खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं
/mayapuri/media/post_attachments/78ffccf9f82faf4e99d24652f815f04341007b7ea3d419206876f0777862d2a8.jpg)
हालांकि पोस्टर में दीपिका का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा इसके साथ ही पोस्टर पर "अंधेरे में एक आशा." लिखा हुआ है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)