/mayapuri/media/post_banners/1fccab8a9e2a7f6bc925b64ef191333f08f9478451034ac174fa568ac88656d5.jpg)
बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने फैंस के दिल में बसी हुई हैं. इन दोनों जगह देखो बस दीपिका की ही बातें हो रही हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म पठान में उनकी दमदार परफॉरमेंस के बाद दीपिका अब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है जिसने सभी कलेक्शन रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f45cd202f7df293a03cd0d58789430919e86b3521004cbaddf3adbfcdbaa8638.jpg)
अनीषा पादुकोण और दीपिका का रिश्ता
वही जैसे की दीपिका के फैंस जानते हैं कि एक्ट्रेस हमेशा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग अलग रखती हैं. ऐसे ही आपको बता दें, दीपिका पादुकोण की छोटी बहन अनीषा पादुकोण (Anisha Padukone) का आज जन्मदिन है. अब अनीषा के जन्मदिन पर भला दीपिका बड़ी बहन होना का फर्ज़ न निभाए ऐसा कैसे हो सकता है. तो वहीं दीपिका ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी बहन अनीषा को जन्मदिन की खास तरीके से बधाई दी.
/mayapuri/media/post_attachments/4d55ce24fa552ac2bff758c1478f987a10f871abefe44395d603f4da32990960.jpg)
दीपिका ने बहन के लिए किया खास पोस्ट
जैसे की आप सभी जानते हैं, दोनों पादुकोण सिस्टर्स यानी अनीषा पादुकोण और दीपिका पादुकोण एक खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों के बीच के प्यार के बारे में भी सभी बखूबी जानते हैं. दरअसल, अनीषा पादुकोण के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/CoIzrz-yqve/?hl=en
जिसमें दीपिका ने एक स्पेशल नोट शामिल रखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, 'अगर आपकी जिंदगी में कुछ भी ना हो, लेकिन आपके पास एक प्यारी बहन है तो आप इतनेअमीर हो, जिसकी कल्पना आप खुद भी नहीं कर सकते' और इस पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैप्पी बर्थडे अनीषा पादुकोण. इस तरह खास तरीके में दीपिका ने अपने दिल की बात कहते हुए अपनी छोटी बहन अनीषा पादुकोण को बर्थडे विश किया है. जिसे देखने के बाद उनके फैंस भी बहुत खुश हुए और अनीषा को कमेंट्स कर बर्थडे की बधाई दी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)