Advertisment

डंकी की शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस को सड़क पर देख लोगों ने समझा था भिखारी, देने लगे थे पैसे!

author-image
By Preeti Shukla
New Update
डंकी की शूटिंग के दौरान इस एक्ट्रेस को सड़क पर देख लोगों ने समझा था भिखारी, देने लगे थे पैसे!

बॉलीवुड में अलग अलग टेस्ट की फिल्में करने के लिए मशहूर तापसी पन्नू कुछ समय से OTT पर फिल्में कर रही थी. लेकिन उसके बाद उनके हाथ शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी लगी. बता दें एक्ट्रेस की यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट का हिस्सा बनी जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म डंकी पर खुलकर बात की. इस सेशन के दौरान एक्ट्रेस ने राजकुमार हिरानी से लेकर शाहरुख़ खान के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की और फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया जहां उन्होंने बताया कि किस तरह लंदन स्ट्रीट में लोगों ने उन्हें भिखारी समझ लिया था और पैसे देने लगे थे.  

एक्ट्रेस को समझा था भिखारी

Advertisment

बता दें तापसी एक इंटरव्यू सेशन में शरीक होती हैं जहां उनकी एक तस्वीर शेयर की जाती है. यह तस्वीर उनकी लंदन की स्ट्रीट से है. जहां वह  स्ट्रीट पर एक स्टैच्यू बनकर कड़ी होती हैं.  फोटो देखने के बाद वह इसे जजुड़ी एक कहानी बताती हैं. 'यह तस्वीर एक बहुत ही यादगार पल को बयां करती है. मैं बता दूं, इस तस्वीर में खड़ी स्टैच्यू जो है, वो मैं ही हूं. वहां के सर्किट में मुझे तैयार करवाकर खड़ा कर दिया गया था. वहां मैं एक पेटी के ऊपर खड़ी हूं. उस पेटी को खोलकर रखा गया था जिससे मेरे किरदार को पैसे मिलते रहें. मैं लिविंग स्टैच्यू बनकर वहां थी. कैमरा रोल हो रहा था मगर किसी को पता नहीं चला कि शूटिंग हो रही है. वहां असल में आकर लोगों ने सिक्के डालने शुरू कर दिए थे.'

कमाए थे पाउंड

तापसी ने बताया  'हालांकि हम इस बात से डरे हुए थे कि यदि लोगों को पता चल जाए कि शूटिंग हो रही है, तो डिस्टर्ब भी हो सकते थे. मगर किसी को कानों कान खबर नहीं लगी थी. मुझे लगता है कि कुछ पाउंड तो मैंने भी कमा ही लिए थे." जिसके जवाब में शाहरुख़ खान ने बताया, 'बेशक प्रोड्यूसर्स भी उससे खासे खुश थे. लंदर शेड्यूल तो हमारा उसी पैसों से निकला है. 

शेयर किया एक्सपीरियंस 

बता दें तापसी पन्नू जल्द शाहरुख़ खान के साथ फिल्म डंकी में नज़र आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ काम करना उनके इए बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा है. शाहरुख़ के साथ काम करने के लिए उन्होंने हमेशा मेनिफेस्ट किया है. वह खुद को काफी लकी मानती हैं कि राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला 

Advertisment
Latest Stories