हंसल मेहता की फिल्म फ़राज़ (FARAAZ) का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है और लोगो को काफी पसंद भी आ रहा है. फ़राज़ फिल्म के निर्माताओं ने आज फिल्म का दमदार और साहस भरा ट्रेलर टी-सीरीज़ के औपचारिक यूट्यूब चैनल के ज़रिए रिलीज़ किया है.
फिल्म का ट्रेलर है दमदार
ट्रेलर की जहां तक बात है तो, ट्रेलर में रात की झलक दिखाई गई है जब आतंकवादियों का एक झुंड एक महंगे कैफे में घुसकर गोलीबारी शुरू कर देता है. जैसे की आप जानते हैं ये फिल्म एक सच्ची हटना पर अधारित है और फिल्म में 2016 में ढाका में हुई एक आतंकी घटना को दर्शाया गया है.फिल्म का ट्रेलर फैंस के बीच एक अगल उत्साह पैदा करता दिख रहा है. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में आतंकवाद की कड़वी सचाई को बहुत बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है जिसे देखने के बाद फैंस अब 3 फरवरी 2023 का इंतज़ार नहीं कर प् रहे हैं. लेकिन आपके नज़दीकी सिनेमा घरों में ये फिल्म 3 फरवरी को रिलीज़ होने जा रही है.
फिल्म निर्माताओं का क्या है कहना?
निर्माता अनुभव सिन्हा ने शेयर किया कि, "फ़राज़ केवल असल जीवन की घटनाओं से प्रेरित एक और फिल्म नहीं है. इसमें बहुत सारे ऐसे संकेत हैं जो साझा करने से एक मजबूत संदेश देता है. फिल्म निर्माताओं के रूप में, हमारे पास दर्शकों के साथ ऐसी कहानियों को साझा करने का अवसर है जो आकर्षक और विचारोत्तेजक हैं और फ़राज़ इसका एक प्रमुख उदाहरण है."
वहीं, हंसल मेहता की बात करें तो उन्होंने भी ट्रेलर की रिलीज़ पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि, "मुख्य कारण यह है कि हमने फ़राज़ जैसी फिल्म बनाने का फैसला उन कहानियों के बारे में बात करने के लिए किया है जो सीमाओं से परे हैं। फ़राज़ की कहानी इस बात का एक प्रमुख उदाहरण है कि जब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की बात आती है, तो यह एक तरफ मानवता और दूसरी तरफ आतंकवाद है."
आपको बता दें, फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, अनुभव सिन्हा, साक्षी भट्ट, साहिल सहगल और मजाहिर मंदसौरवाला द्वारा निर्मित है. फिल्म में आपको ज़हान कपूर, आदित्य रावल, जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पलक लालवानी और रेशम सहानी साथ काम करते दिखेंगे.