Fatima Sana Sheikh मिर्गी के बीमारी से जूझ रही हैं By Richa Mishra 14 Nov 2022 | एडिट 14 Nov 2022 11:16 IST in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर Fatima Sana Sheikh epilepsy : फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Sheikh), जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी इस फिल्म में विक्की कौशल भी अहम भूमिका में हैं , हाल ही में फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Sheikh) ने मिर्गी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. नवंबर महीने को मिर्गी जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है. फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Sheikh) लोगों के बीच इस अभियान में जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Sheikh) ने पोस्ट शेयर करके लोगों के साथ अपनी कहानियों, संघर्षो और चुनौतियों को शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'यह मिर्गी के बारे में जागरुकता फैलाने का महीना है. अपनी कहानी, संघर्ष, चुनौतियां शेयर करें या बस पूछें.' https://www.instagram.com/p/CkfS6nHLQg-/?utm_source=ig_web_copy_link फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Sheikh) से एक फॉलोवर ने पूछा कि उन्हें कब पता चला कि वो इस बीमारी से ग्रस्त हैं. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब में बताया कि जब वो ‘दंगल’ फिल्म की शूटिंग कर रही थी. वो सीधा अस्पताल में उठीं. तब पहली बार उन्हें मिर्गी का दौरा आया था. पहले पांच साल मैं इसे मानने को तैयार नहीं थी, लेकिन अब मैंने इसके साथ जीना सीख लिया है. फातिमा सना शेख ( Fatima Sana Sheikh) ने यह भी बताया कि वह किसी प्रोजेक्ट पर साइन करने से पहले हर फिल्ममेकर को अपनी मिर्गी की बीमारी के बारे में बताती हैं. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के निर्देशकों और दोस्तों से सपोर्ट मिला है. #bollywood latest news in hindi #bollywood news #bollywood latest news in hindi mayapuri #bollywood latest news update #Fatima Sana Sheikh #bollywood latest news in mayapuri #Fatima Sana Sheikh epilepsy #Fatima Sana Sheikh News #Fatima Sana Sheikh is battling epilepsy #Bollywood Actress Fatima Sana Sheikh हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article