/mayapuri/media/post_banners/d909212c5b87f572e0ea35267c38a38657f334c5f180d0103b757406ab8edb49.png)
Film Paa: अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन की फिल्म पा तो आपने जरुर देखि होगी. आज ही के दिन यानी 4 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज़ हुई थी. बी टाउन की एक्ट्रेस विद्या बालन एक ऐसी अदाकारा है जिन्होंने सिर्फ छोटे पर्दे पर ही काम नहीं किया बल्कि बड़े पर्दे पर भी खूब काम किया. बड़े पर्दे पर उन्होंने अपने किरदार में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं. उनके सभी रोल को फैंस से खूब प्यार भी मिला. कुछ इसी तरह का एक्सपेरिमेंट उन्होंने फिल्म पा में एक दुगुने व्यक्ति के माँ का किरदार निभाकर भी किया था. आइये आपको बताते हैं फिल्म पा से जुड़ा दिलचस्प किस्सा
निभाया था माँ का किरदार
/mayapuri/media/post_attachments/294d960f7a9648d04376796412761040282611f6d9a238e4b0af391adc4900f6.jpg)
जानकारी के लिए लिए बता दें फिल्म में विद्या बालन ने अमिताभ बच्चन की माँ का किरदार निभाया है. लेकिन क्या आपको पता है जब विद्या को यह फिल्म ऑफर की गयी थी उस समय यह रोल करने के लिए वह बिलकुल भी तैयार नहीं थी. क्योंकि जब उनको पता चला कि इस फिल्म में उन्होंने दुगुनी उम्र के एक्टर की माँ का किरदार निभाना है, उस समय उन्होंने सोचा कि यह किस तरह की कहानी है.
हामी भरने के लिए लिया था समय
/mayapuri/media/post_attachments/e817ee7e4e6b49be62cf927c9430ebeef908cd7dc1eeee2fac7b3e682d0d106c.png)
विद्या ने शेयर किया कि फिल्म में बिग बी की माँ का किरदार निभाना उनके बिलकुल भी आसान नहीं रहा था. जब उन्हें स्क्रिप्ट दी गई थी और बिग बी के किरदार के बारे में बताया गया था उसके बाद फिल्म के लिए हामी भरने के लिए थोडा समय लिया था. जानकारी के लिए बता दें फिल्म में अमिताभ बच्चन एक 12 साल के लड़के की भूमिका अदा की थी. जो असल में अपनी उम्र से काफी बड़ा लगता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि जब फिल्म की स्क्रिप्ट उनके पास आई थी स्क्रिप्ट पढने के बाद उन्होंने अपने दोस्तों के विचार भी जानना चाहे थे. जिसके लिए उन्होंने अपने दोस्तों के रिव्यु का इंतज़ार किया था.
दोस्त का लिया था रिव्यू
/mayapuri/media/post_attachments/4ba194112e31034fcb540177c4bc33e5654c6281b44820d1d31b3173ccd076cf.jpg)
एक्ट्रेस ने बताया कि "मुझे उस फिल्म के लिए हां कहने में काफी समय लग गया था. क्योंकि जब आर बाल्की मेरे पास आए तो मेरे दिमाग में सबसे पहले आया था कि यह किस तरह की कहानी है? पागल हैं और वह अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभाने के लिए मेरे पास क्यों आएंगे? यही एकमात्र स्क्रिप्ट थी जिसे मैंने अपने कुछ दोस्तों के साथ शेयर किया था." उन्होंने आगे बताया " एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं इसके लिए हां करना चाहती थी, लेकिन मैं यह भी चाहती थी कि कुछ लोग इसे पढ़ें और मुझे बताएं कि वे स्क्रिप्ट के बारे में क्या सोचते हैं. जब मेरे पास सबका रिप्लाई आया तो सभी के रिएक्शन ऐसे थे कि तुम्हें यह करनी चाहिए. लेकिन फिर भी मुझे हां कहने में थोड़ा समय लगा. क्योंकि ये एक सोचा-समझा निर्णय नहीं था, लेकिन मैं अपने मन की सुन रही थी.'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)