फिल्ममेकर अविनाश दास को उनके घर से गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया हैं. इससे पहले भी मुंबई हाईकोर्ट ने उनकी ट्रांजिट प्री-अरेस्ट जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
खबरों के अनुसार अविनाश पर फेक खबर फैलाने के लिए जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने निलंबित IAS पूजा सिंघल के साथ गृह मंत्री अमित शाह की फोटो शेयर की थी. साथ ही उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का भी आरोप लगा है.
क्या है पूरी ख़बर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृहमंत्री के साथ IAS पूजा सिंघल वाली तस्वीर 8 मई को शेयर की थी. इसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और पूजा सिंघल की फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“घर से करोड़ों का कैश पकड़ाने से थोड़े दिन पहले पूजा की एक तस्वीर”.
पुलिस ने बताया कि यह तस्वीर 5 साल पुरानी थी. ऐसे में अविनाश दास पर जालसाजी और IT एक्ट के तहत फर्जी पोस्ट फैलाने का आरोप लगा है.
राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के लगे आरोप!
क्राइम ब्रांच ने अपने बयान में बताया है कि फिल्ममेकर अविनाश दास ने तिरंगे के साथ महिला की अश्लील तस्वीर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के इरादे से पोस्ट की थी. क्राइम ब्रांच ने अविनाश पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के तहत मामला दर्ज किया है.
इस केस के खिलाफ हाल ही में फिल्म मेकर ने अग्रिम याचिका दाखिल की थी लेकिन सेशन कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट का जाने का फैसला किया लेकिन उच्च न्यायालय ने भी उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था.