Happy Birthday Geeta Basra : क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का सपना छोड़, करी बॉलीवुड में एंट्री

author-image
By Ishita Gupta
New Update
Happy Birthday Geeta Basra : क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का सपना छोड़, करी बॉलीवुड में एंट्री

क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पत्नी और बॉलीवुड की बेहद खुबसूरत एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) को आखिर कौन नहीं जानता. आज भी उनके हुसन्न के लाखों दीवाने हैं. चाहे वो कितने ही लंबे समय तक पर्दे से दूर हो, लेकिन उनकी चमक आज भी बरकरार हैं. बेहद कम समय में उन्होंने अपनी जगह बॉलीवुड इंडस्ट्री में बना ली थी. आज वो अपना 37वां जन्मदिन बना रही हैं. आज इस ख़ास अवसर पर चलिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें आपको बताते हैं.

गीता का जन्म 13 मार्च, 1984 को पोर्ट्समाउथ (Portsmouth) (UK) में हुआ था. गीता ने ‘द ट्रेन’, ‘सेकेंड हैंड हस्बैंड’, ‘ज़िला गाज़ियाबाद’ जैसी फिल्मों में काम किया है. आखरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर पंजाबी फिल्म ‘लॉक’ में देखा गया था. शुरुआती दिनों से ही गीता को क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनाना था.

जी हां, आपने बिलकुल सही सुना, गीता बासरा का सपना पहले क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का था। लेकिन फिर उनका मन फिल्मों में एक्टिंग करने का बन गया. गीता बसरा पर एक्टिंग का भूत इस तरह सवार हुआ की उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का सपना छोड़ दिया. बस फिर क्या, उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपने पैर ज़माने के लिए मेहनत शुरू कर दी. जब गीता स्कूल में थी उन्होंने तब ही थिएटर ज्वाइन कर लिया था. गीता ने यह बात स्वीकार कि हैं की उनके भीतर 2 साल की उम्र से ही एक्टिंग का गुण था.

गीता बासरा और पूर्व क्रिकेटर हरभजन के बीच काफी समय तक अफेयर चला था. खबरों की माने तो करीब तीन सालों तक हरभजन और गीता ने डेट किया था और 2015 में शादी के बंधन में बंध गए थे. चाहे गीता का जन्म विदेश में क्यों न हुआ हो, लेकिन उनका दिल हिन्दुस्तानी ही रहा. शायद इसी कारण से उन्हें बॉलीवुड से काफी लगाव था. उनकी एक्टिंग नीवं पड़ी जब उन्होंने स्कूल में थिएटर ज्वाइन किया. बॉलीवुड में जगह बनाना उनके लिए आसन नही रहा, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन्हें इस बात की ख़ुशी है की बॉलीवुड में उन्हें कई अच्छे लोग मिले.

एक इंटरव्यू के दौरान गीता ने बताया की उनके संघर्ष के समय पर उन्हें बॉलीवुड में कई अच्छे लोग मिले, जिसके कारण उन्हें काम मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई. लंदन में 4-5 साल थिएटर करने के बाद गीता मुंबई आ गई और उन्होंने किशोर नामित कपूर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया. जब उन्होंने एक्टिंग सीखी उसके बाद उन्हें अपना पहला ब्रेक मिला. उनकी पहली फिल्म इमरान हाशमी के साथ थी. फिल्म का नाम था ‘दिल दे दिया है’. उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म भी इमरान हाश्मी के साथ ही की और उसका नाम था ‘ द ट्रेन’. हरभजन से शादी करने के बाद गीता बॉलीवुड से बिलकुल दूर हो गई.

Latest Stories