Advertisment

Google Search 2023: गूगल के टॉप सर्च में शामिल हुई शाहरुख़ की फिल्म जवान, ओटीटी पर शाहिद की फर्जी ने इस साल किया टॉप

author-image
By Preeti Shukla
Google Search 2023: गूगल के टॉप सर्च में शामिल हुई शाहरुख़ की फिल्म जवान, ओटीटी पर शाहिद की फर्जी ने इस साल किया टॉप
New Update

Google Search 2023: शाहरुख़ खान सिर्फ दिलों पर ही राज नहीं करते हैं वह दिलो से लेकर सोशल मीडिया के भी किंग खान हैं. ऐसा ही कुछ इस बार शाहरुख़ खान ने कर दिखाया है. बता दें इस बार शाहरुख़ खान ने गूगल पर टॉप किया है. सोमवार को गूगल ने 2023 में टॉप ट्रेंडिंग की लिस्ट ज़ारी किया है इस लिस्ट में शाहरुख़ खान की फिल्म जवान और पठान दोनों ही फिल्मों ने अपना दबदबा बनाए रखा है. फिल्म डंकी की रिलीज़ से पहले शाहरुख़ खान के लिए इस लिस्ट में शामिल होना एक बड़ी बात है. आइये जानते हैं इस लिस्ट और कौन सितारें शामिल हुए हैं. 

जवान और ब्रह्मास्त्र हुई शामिल 

'इंडियाज ईयर इन सर्च 2023' की लिस्ट के अनुसार भारत में  'जवान' ने टॉप ट्रेंड हासिल किया है इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्ड वाईड स्टार पर तीसरा  स्थान हासिल किया है.  'गदर 2' और 'पठान' भी पीछे नहीं रही इन दमदार फिल्म ने भी अपना एक स्थान बनाया है. फिल्म सर्च में इन फिल्मों ने अपनी ख़ास जगह बना लिया हैं. इसके अलावा जवान के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म  'ब्रह्मास्त्र' का ट्रैक 'केसरिया' भी इस दौड़ में शामिल हुआ. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा और गाया अरिजीत सिंह ने है. 

कियारा का भी चला जलवा 

बता दें इस गाने ने गूगल सर्च पर दूसरा स्थान पाया है. इसके अलावा कियारा आडवाणी ने भी अपना सिक्का जमाया है. एक्ट्रेस इस समय इंडस्ट्री में लगातार हिट पर हिट फिल्में दे रही हैं. जिसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटीमें काफी इजाफा हुआ है. कियारा को भारत में भी और वर्ल्ड वाईड स्टार पर भी किआरा को इस लिस्ट में स्थान मिला है. वहीं अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो  ''बार्बी बनाम ओपेनहाइमर" हॉलीवुड से भारत में इन्टरनेशनल एंटरटेनमेंट में अपनी जगह बनाई. ओटीटी पर शाहिद कपूर  की फिल्म फर्जी ने टॉप किया. इसके अलावा सतीश कौशिक के निधन की खबर चौथे स्थान पर रही.   

#shah rukh khan #gadar 2 #Ranbir Kapoor #SRK #Pathaan #Jawan #jawan most searched 2023 #google top 10 #google most searched films 2023 #srk jawan google
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe