/mayapuri/media/post_banners/c020088bb4e7cc3c338a75ae0a123b6fdae8c3e29e5ce555db59b790c0c82957.jpg)
अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (Student Of The Year) से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने में सफ़ल रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर माने जाते हैं. आज सिद्धार्थ अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है और उनके जन्मदिन पर उनसे भी ज़्यादा हर बार उनके फैंस ज़्यादा उत्सुक रहते हैं.एक्टर ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं और काफी मेहनत के बाद उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/18417621397e455c54a6f5164bc0b4315029a807821dfa41a7a1826234efd86f.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बहुत ही कम समय में अपने आप को बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिद्ध किया है और अब लोग उनकी फिल्मों और उनके काम के दीवाने हैं.
आइए एक्टर के जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
कियारा और सिद्धार्थ का रिश्ता
बी-टाउन में आज कल सिद्धार्थ और कियारा के साथ होने की बातें की जा रही हैं. दोनों की शादी के चर्चे भी बहुत ज़ोरों शोरों से हो रहे हैं. कहा तो ऐसा भी जा रहा हैं कि दोनों सूरज गढ़ में 4 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक अपने रिलेशनशिप को औपचारिक नहीं किया गया और न ही कभी दोनों ने मीडिया के आगे अपने रिश्ते के बारे में बात की. सिड-कियारा की शादी के लिए उनके फैंस न जाने कब से नज़रे बिछाए बैठे हैं, लेकिन दोनों एक्टर्स के फैंस को अब 4 फरवरी का इंतज़ार है और उम्मीद है की दोनों 4 तरीक को एक दूसरे के साथ शादी के रिश्ते में बंध जाएंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/557ffd73502d42669fa583aa41bc665f821f980675d59df9b5b9cfc361a53670.jpg)
"माय नेम इज खान" में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर किया काम
आपको बता दें, सिद्धार्थ ने शाहरुख़ खान की सुपरहिट फिल्म माय नेम इज खान में करण जौहर के असिस्टेंट के रूप में काम किया था. इसके बाद करण जौहर ने सिद्धार्थ को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में ब्रेक दिया जो उनके लिए बहुत लकी साबित हुआ. यही नहीं, आपको बता दें, सिद्धार्थ पहले साल 2008 में फैशन फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. सिद्धार्थ की माने तो उनका कहना हैं कि उनका इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं रहा हैं, उन्होंने अपने दम पर ही सब किया है और कामयाबी हासिल की हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/f3f172f0ce0a4d357f932dffae55aa8893abd812138f84aac5ee5c6d2b796aa2.jpg)
दर्द से बचने के लिए बोलते थे बिग बच्चन का डायलॉग
सिद्धार्थ को बचपन से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी. बचपन में हर छोटी-मोटी चोट से ध्यान भटकाने के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के डायलॉग की नकल उतारना शुरू कर दिया करते थे. अपने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने बताया था कि बचपन में एक-दो बार उनकी नाक से खून बहने लगा था और उन्हें दर्द भी काफी होता था. इसी दर्द से छुटकारा पाने के लिए वो मन में सोचते थे कि उनके सामने कई दुश्मन हैं और वो एक एक्शन सीन कर रहे हैं, जिससे उन्हें चोट लगी है. ये सोचने से उनका दर्द तो काम होता ही था साथ ही उनका एक्टिंग और फिल्मों के प्रति जूनून भी दिखता था.
/mayapuri/media/post_attachments/a9ee0d193a04d9379523e5d6b26ba93ddba618df16f9570a16f9a62678b834cf.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)