/mayapuri/media/post_banners/5632cbfacbdb637f12fc6047e1a62cbcead8aa9842a0cf857572cb50338c322b.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से जाने के बाद आज भी लोग उन्हें वैसे ही याद करते हैं और उन्हें उतना ही प्यार करते हैं जैसे उनके रहते किया करते थे. आज सुशांत के फैंस और उनका परिवार उनका 37वां जन्मदिन मना रहा है और उन्हें याद कर रहा है. आपको बता दें, सुशांत 2020 में अपने बांद्रा के घर में मृत पाए गए थे और इस घटना ने सबको सुन करके रख दिया था.
/mayapuri/media/post_attachments/1b4c2aab50ef56661dc7743fbf04ea41c1adbf35003560c7e7f2e271bdc68cfe.png)
सुशांत की बहन श्वेता ने साझा की अनदेखी तस्वीर
वैसे तो सुशांत के फैंस उनकी ज़िन्दगी के बारे में से बखूबी वाकिफ़ हैं लेकिन सुशांत की बहन श्वेता ने उनके फैंस के लिए एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें श्वेता सिंह कीर्ति की बेटी सुशांत को किस करती नज़र आ रही हैं और सुशांत उनके दोनों बच्चों के साथ खेल रहे हैं. श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये तस्वीर शेयर करते हुए सुशांत के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस भी उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हो गए.
श्वेता ने सुशांत के लिए लिखा इमोशनल नोट
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरा प्यारा सा स्वीट सा भाई आप जहां भी हों हमेशा खुश रहें (मुझे लगता है कि आप कैलाश में शिव जी के साथ घूम रहे होंगे) हम आपको अनंत शक्ति से प्यार करते हैं! कभी-कभी आपको नीचे देखना चाहिए और देखना चाहिए कि आपने कितना जादू किया है. आपने अपने जैसे गोल्ड हार्ट वाले इतने सारे सुशांत को जन्म दिया. मेरे बच्चे, मुझे तुम पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा। #sushantday #sushantmoon.”
/mayapuri/media/post_attachments/0f9f21ced26abddc45f94fd70b28ee1ff325efb3c21bc5683839bc85fa84f246.jpg)
फैंस ने भी किए इमोशनल कमेंट
सुशांत के फैंस उनसे बहुत प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर आए दिन अपना प्यार उनके लिए आज भी वो झलकाते रहते हैं. उनकी बहन के द्वारा शेयर की गई फोटो में सुशांत के फैंस ने जमकर कमेंट किया. एक यूज़र्स ने सुशांत को याद करते हुए लिखा," श्वेता दीदी आज का दिन हम सबके लिए स्पेशल है". वहीं एक यूज़र ने लिखा, " हैप्पी बर्थडे सुशांत, हम तुम्हें बहुत याद करते है और साथ ही रोने वाली इमोजी भी बनाए. सुशांत आज भी लोगों के दिल में वैसे ही बास्ते है और उनके चाहने वाले उनसे सदा ऐसे ही प्यार करते रहेंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)