/mayapuri/media/post_banners/66a9648428d24c69cbe3bdb3522a4f60126125ecc0acf4705ca2c82a16657b71.png)
Salman-Katrina : बॉलीवुड की फिल्मों में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. स्क्रीन पर दोनों को उनके फैन काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन जैसा सभी लोग जानते हैं. दोनों एक समय पर एक रिलेशनशिप में रह चुके हैं. लेकिन कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रस्ते अलग कर लिए.
शादी के बाद इस तरह का है रिश्ता
बता दें हाल ही में कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू दिया.जहां उन्होंने अपने एक्स बॉय फ्रेंड रह चुके सलमान खान के बारे में बात की. दोनों फिल्म टाईगर 3 में साथ नज़र आए थे. इससे पहले दोनों एक्टर टाईगर फिल्म की फ्रेंचाईज़ी के 2 भाग में नज़र आ चुके हैं. हालांकि उस समय कैटरीना कैफ की शादी नहीं हुई थी लेकिन फिल्म टाईगर 3 के दौरान उनकी विक्की कौशल के साथ शादी हो चुकी है. ऐसे में ब्रेकअप के बाद और कैटरीना की शादी के बाद दोनों के बीच किस तरह का रिश्ता है इस पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की.
अनुभव रहा अच्छा
टाइगर 3 एक्ट्रेस ने बताया - "सलमान के बारे में एक चीज बहुत बेहतरीन है, वो ये कि हमारी प्रोफेशनली इक्वेशन अच्छी हुई है. जब मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया था तो मैं उस समय एकदम न्यूकमर थी. उन्होंने 50 से भी अधिक फिल्में की हैं. लेकिन सलमान के साथ मेरी दूसरी फिल्म थी. तो उनके साथ काम करने का अनुभव मेरा अच्छा रहा है."
हर दिन रहता है अनएक्स्पेक्टेड
कैटरीना कैफ ने आगे कहा - सलमान एक सरप्राइज पैकेज हैं. उनके साथ काम करना मतलब हर रोज कुछ एक नई चीज सीखना है. सलमान के साथ हर दिन अनएक्स्पेक्टेड रहता है. आपको उनके साथ काम करने के लिए बहुत ओपन माइंड रखना होगा. बता दे कि एक समय पर दोनों के रिलेशनशिप की कई खबरें उड़ी थी लेकिन सलमान या कैटरीना दोनों में से किसी ने इसे आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं किया था.