Advertisment

कैसी रही Bollywood Top 3 Action Hero's की फिटनेस जर्नी

author-image
By Ishika Gulatii
How was the fitness journey of Bollywood Top 3 Action Heros
New Update

बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिटनेस और हेल्थ कितनी ज़्यादा ज़रूरी होती है ये तो आप सब जानते ही होंगे. सितारें अपनी फिटनेस के लिए कई चीज़े करते दिखते हैं और खास तौर पर बॉलीवुड के हैंडसम हीरो की बात करें तो सिक्स पैक्स बनाने का क्रेज हमेशा से बॉलीवुड में रहा है लेकिन उनके लिए ये मेन्टेन करना कितना मुश्किल आइए जानें -

विद्युत जामवाल

बॉलीवुड की रील लाइफ से बिल्कुल अलग शख्सियत वाले विद्युत जामवाल उन सितारों में से एक हैं जिनसे आप कभी भी मिलेंगे तो आपको ये एहसास नहीं होगा कि आप किसी बॉलीवुड हस्ती से मिल रहे हैं। वह मिट्टी से जुड़े इंसान है और मैन ऑफ द मासेस है। विद्युत एक एक्टर, डायरेक्टर, योगी,मार्शल आर्टिस्ट और वर्ल्ड-क्लास स्टंटमैन भी है. उनकी इसी खूबी की वजह से उनको कई लोग फॉलो भी करते हैं. उन्हें दुनिया के बेहतरीन मार्शल कलाकारों में से एक माना जाता है, और वह कभी भी अपने देश भारत को गर्व महसूस कराने का मौका नहीं छोड़ते हैं.

विद्युत जामवाल ने वह सब कुछ हासिल किया है जिसे पूरा करना है, जिसमें मुश्किल वक़्त में मनमौजी कसरत, कांच की बोतलों पर पुशअप्स और रोलरब्लाडिंग के दौरान एक पेड़ को स्केल करना शामिल है. उनकी सूची एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन फिल्मों से भरी हुई है जो हॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो सकती हैं.

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ अपने नाम की तरह ही सबके सामने आते हैं - अपने टाइगर अवतार में, क्योंकि जब वह स्क्रीन पर होते है तो बाघ की तरह ही दहाड़ता है. टाइगर अपने टैलेंट से सबको हर बार चौकाते रहते हैं. उनका इंस्टाग्राम पेज, अपने आप में, आपको फिटनेस मोटिवेशन और जिम मोटिवेशन देता है. श्रॉफ के एक कला के रूप में मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) ने अपनी खुद की फिटनेस फ्रेंचाइजी लॉन्च करने के लिए मोटीवे किया, जिसका नाम उन्होंने एमएमए मैट्रिक्स रखा है। उन्होंने अपने करियर में कुछ सबसे सफल ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं जिसमे उनके एक्शन सीक्वेंस और चुनौतीपूर्ण स्टंट देखने को मिले थे जैसे बाघी, हीरोपंती और वॉर जैसी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ को बहुत पसंद किया गया था.   

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार एक नॉन स्टॉप पॉवर हाउस हैं, उन्होंने अब तक बॉलीवुड में लगभग 150 फिल्में की हैं, और अभी भी गिनती जारी हैं। खिलाड़ी कुमार ने बार-बार ये साबित किया है कि उम्र और कुछ नहीं केवल एक नंबर है; उनके फैंस तो उनकी फिटनेस देख इतने हैरान हैं की लगता है मानो वह हर नई फिल्म के साथ जवान होते जा रहे हैं, जिस से बहुत से यंग एक्टर्स को कड़ी टक्कर मिल रही है. 55 साल की उम्र में भी अक्षय अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर देते हैं. 

अक्षय बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपनी फिटनेस के लिए ही जाने जाते हैं और बॉलीवुड के सभी एक्टर्स भी उनसे उनका रूटीन सीखना चाहते हैं.अक्षय कुमार ने बहुत कम उम्र में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और तब से उन्होंने एक हेल्थी लाइफस्टाइल बनाए रखी है, जिसके कारण वो इस उम्र में भी फिट है.

#akshay kumar #Action Star Vidyut Jamwal #about Tiger Shroff #akshay and tiger #Akshay Kumar and Tiger Shroff
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe