/mayapuri/media/post_banners/42658c46086d3fac50f8fa98b2b229159e806c5132e4a60b372b8457b1dd4bd5.jpg)
बॉलीवुड के हैंडसम और मोस्ट डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन से अलग होने के बाद उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ स्पॉट होने लगी. यह कपल अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करता भी स्पॉट किए जाता है बल्कि इतना ही नहीं दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के लिए  प्यार का इज़हार करते ही रहते हैं. जिन्हे उनके फैंस भी काफ़ी पसंद करते हैं और उन दोनों की फोटो वीडियो पर कमेंट भी करते हैं.
दरअसल, अर्सलान गोनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड को एक अलग अंदाज़ में विश किया. 
/mayapuri/media/post_attachments/c4930dab95e9b987af4bb48ba4eb193bb4fbbfb4175b4c8dbd7df07d094255a4.jpg)
सुजैन का बॉयफ्रेंड के लिए ख़ास मैसेज
सुजैन ने सोशल मीडिया पर अर्सलना के साथ अपनी तस्वीरों की वीडियो बनाकर शेयर की है और प्यारा भरा मैसेज भी लिखा है. सुजैन ने लिखा, “हैप्पी हैप्पीएस्ट बर्थडे माय लव... आप सबसे अविश्वसनीय इंसान हैं जिसे मैं जानती हूं..आप मुझे एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं..मैं जो कुछ भी करती हूं..आप मेरे प्यार की परिभाषा हैं..यहां से लेकर अंत तक ..और उससे आगे... हम इस जीवन को बनाने जा रहे हैं..'
https://www.instagram.com/p/CmVgGV6jfhZ//mayapuri/media/post_attachments/4bd9b7478e4ed36f9e5b0a00c8d4d65fe39736de28764f729801691e56a6cccf.jpg)
ऋतिक रोशन ने भी किया विश
सुजैन की इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान ने लिखा, "थैंक यू माय डार्लिंग लव" सुजैन के एक्स पति ऋतिक रोशन ने भी कमेंट में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni", वहीं एक्टर संजय कपूर ने भी कमेंट किया "जन्मदिन मुबारक हो @arslangoni."
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)