/mayapuri/media/post_banners/a921a7eae2482ea850ca83356a1e46f1162853ebc590239aca81a5f1544f9886.jpg)
मैने इस फिल्म में एअर होस्टेस नंदिनी का किरदार निभाया है.जो कि स्मार्ट है.आत्मविष्वासी है.इस लड़की ने चेंगिज को जिस तरह से देखा है,उसने चेंगिज की इमानदारी,सच कहने की हिम्मत देखी है और उसके इसी व्यक्तित्व से वह प्रभावित हो जाती है.जबकि चेंगिज ड्ग्स का व्यापारी है.पर वह उसकी इमानदारी की कायल होकर उसके प्यार में पड़ जाती है.नंदिनी चेंगिज को अलग नजरिए से देखती है,जबकि अन्य लोग चेंगिज को दूसरे नजरिए से देखते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/86d16c491c67fa1a11c4f6cb9e97a974cfffe4195032da9d19639e41b60a0446.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e8876d5c2ba2a52fcb76107a9bb5c29310188863fbd48849f33ae1eb73314730.jpg)
जीत के साथ षूटिंग करने के क्या अनुभव रहे?
बहुत अच्छे अनुभव रहे.वह सिर्फ पष्चिम बंगाल ही नही बल्कि बांगलादेष में भी सुपर स्टार हैं.यह उनकी उनतिसवीं फिल्म है.पर मुझे अहसास नही हुआ कि वह सुपर स्टार हैं.जीत अमेजिंग इंसान है.उनका व्यक्तित्व काफी आकर्षक है.वह एकदम डाउन टू अर्थ हंै.वह कभी इस बात का अहसास नही दिलाते कि वह सुपर स्टार हैं.वह बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं.मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.वह बहुत ही डाउन टू अर्थ और विनम्र इंसान हैं.जीत के साथ काम करने के मेरे बहुत अच्छे अनुभव रहे.उन्हेाने मुझे मोटीवेट किया.
लेकिन जब आपको ‘चेगिज’ का अफर मिला होगा,उस वक्त आपके दिमाग में यह बात आयी होगी कि वह अभिनेता के तौर पर सुपरस्टार होने के साथ ही निर्माता भी हैं.ऐसे मे मन में कोई षक..?
नहीदृ बिल्कुल नहीं...मुझे भरोसा था कि वह खुद भी कलाकार हैं,इसलिए वह स्क्रिप्ट में बदलाव या मेरे किरदार को कम करने की कोषिष नही करेंगें.सच यह हे कि सेट पर हमें उनका पूरा समर्थन मिला.मदद मिली.
/mayapuri/media/post_attachments/4170626fc74e71622f58ca68c2461d50d65b985ad348d1f0a851edc60ecea00f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ffc9b16275f13fc97012af05ad52d0ca2c54fb0014cfae7b2e162342c4e4170c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2e248d6d3debfdb258e511c80e07e8737f685a0c07dd0409bdf43a77bbe26a76.jpg)
आपकी फिल्म ‘‘चेंगिज’’ पैन इंडिया प्रदर्षित होने वाली है.तो कैसा लग रहा है?
मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मुझे ‘चंेगिज’ करने का अवसर मिला.ईष्वर मुझ पर मेहरबान है.मुझे जीत सर के साथ काम करने का अवसर मिला.बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की यह पहली फिल्म है,जो कि बंगाली व हिंदी में एक साथ 21 अप्रैल को प्रदर्षित होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/8b1e5301f72ac509beb591599ad75cad5f64f74bf4dbde32054fd641530a5f58.jpg)
21 अप्रैल को ही ईद के अवसर पर सलमान खान की फिल्म ‘‘किसी का भाई किसी की जान’’ भी प्रदर्षित होने वाली है.तो आपकी फिल्म ‘चेंगिज’ की सलमान खान की फिल्म से सीधी टक्कर होगी?
हम ऐसा नही सोचते.मैं सलमान खान फैंस हॅॅंू.सलमान की फिल्म के साथ हमारी फिल्म ‘चेंगिज’ की कोई प्रतिस्पर्धा नही है.हमें उम्मीद है कि दर्षक सलमान खान के साथ ही हमारी फिल्म पर भी प्यार बरसाएंगें.दर्षकों का जब प्यार मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है.
फिल्म ‘‘चेंगिज’’ से दर्षक को क्या मिलेगा?
दर्षकों को प्यार व मनोरंजन मिलेगा.दर्षकों को बहुत कुछ लार्जर देन लाइफ अहसास होगा.मुझे तो अपने दर्षकों से ढेर सारा प्यार चाहिए.मैं तो चाहॅूंगी कि लोग थिएटर में जाकर इस फिल्म को देखें और प्रतिक्रिया दें.
सोषल मीडिया पर कितना व्यस्त रहती हैं?
मैं जो नया काम करती हॅूं,उसकी जानकारी अपने प्रष्ंासकों को सोष्ल मीडिया के माध्यम से देनेे का प्रयास करती हॅॅंू.पर सिर्फ सच लिखती हॅूं.जब झूठ बोलना पड़ रहा हो तो उस समय मंै चुप रहना पसंद करती हॅूं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)