/mayapuri/media/post_banners/77d8217dab90e45b142c75c7071346dd46d920c5ef48b51723f544cb2cb053e5.png)
शो ‘झलक दिखला जा’ टीवी के चर्चित शो में से एक है. इस शो में फिल्म, टीवी और खेल की दुनिया से मशहूर लोग हिस्सा बनते हैं.इन्ही में से एक ससुराल सिमर से फेमस हुए शोएब इब्राहिम भी इस बार हिस्सा बने हैं. वही लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ने ‘लहू मुंह लग गया’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्म किया, जिससे जज मलाइका अरोड़ा उनसे बेहद खुश नज़र आई.बता दें एक्ट्रेस ने शोएब इब्राहिम की तुलना शाहरुख खान से कर डाली.
कोरियोग्राफर्स में हुई ‘अदला बदली
/mayapuri/media/post_attachments/ca3691ac49f378dcc1584f26974e1bf919f607f6f4b4bda170c9a18ed70a9a16.jpg)
बता दें लेटेस्ट एपिसोड जो कि ‘न्यू ईयर स्पेशल’ टाइटल था. उसमे कलाकारों ने अपनी परफोर्मेंस को एक ख़ास अंदाज़ में पेश किया. इस बार शो में कोरियोग्राफर्स की ‘अदला बदली’ भी हुई. जिसके चलते एपिसोड में एक नया और अनोखा मोड़ देखने के लिए मिला. सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को इस बार दूसरे कोरियोग्राफर्स के साथ अदला बदली की गयी. जिन्होंने इस बार अपनी प्रतिभा के अलग-अलग स्टाइल को पेश कर एक नए अवतार में नज़र आए. शोएब ने कोरियोग्राफर सोनाली कर के साथ इस बार गाना ‘लहू मुंह लग गया’ पर जानदार परफॉर्मेंस दी.
शोएब से हुई इम्प्रेस
मीडिया आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका ने हाल ही में शोएब की परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होते हुए कहा , ‘शोएब, आप पूरी तरह से किरदार में ढल गए, जिस तरह से आपने चाबियां उठाईं, उससे अहसास हो रहा था, सब कुछ वहां मौजूद था. सोनाली, आज जो तुम लेकर आई हो, मुझे नहीं लगता कि शोएब ने ऐसा पहले कभी किया होगा, ना ही कर पाएगा.’
शाहरुख़ से की तुलना
/mayapuri/media/post_attachments/4b48009fe983892affa8ea7f6fb3f90c5fdb337ab87cca8242e0f3f7ab1a8d30.jpg)
मलाइका ने आगे कहा, ‘आज आपने वास्तव में शोएब का एक अलग पक्ष दिखाया है, जो मेरे लिए अभूतपूर्व था. मैं इसे प्यार करती हूं. मैं हमेशा कहती हूं कि शोएब हमारे शो के हीरो हैं. आज वह सचमुच हीरो लग रहे हैं. बाल, रेड कलर, उनकी हर चीज हीरो जैसी लग रही है. इसे लेकर कोई संदेह नहीं है. शोएब तुम मेरे शाहरुख खान के सबसे करीब हो.’
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)