/mayapuri/media/post_banners/db1423a0e77d845bb922dfccf94bd7850bf28963105e8715b0cd914d8df96dfe.png)
Prabhu Deva Birthday: डांस में माइकल जैक्सन (Michael Jackson) को कड़ी टक्कर देना काफी मुश्किल है और अगर भारत में कोई उन्हें टक्कर दे सकता है तो वह सिर्फ प्रभु देवा (prabhu deva) हैं. प्रभु देवा इंडस्ट्री में पहले ही एक बेहतरीन डांसर के रुप में मशहूर हैं. उनका जन्म मैसूर के चनन्मल्लिकाजरुन में हुआ था .प्रभु देवा कोरियाग्राफर होने के साथ- साथ एक एक्टर, फिल्म निर्देशक एवं निर्माता भी हैं. अगर उनके काम को लेकर बात की जाए तो टॉलीवुड में उन्हें कमल हसन की मूवी वेत्री विजहा vetri vizha(1989) को सबसे पहले कोरियोग्राफ करने का मौका मिला था. एक बेहतरीन डांसर होने के साथ उन्होंने तमिल, कन्नड, हिंदी के साथ साथ तेलुगु फिल्मों मे भी काम किया है. प्रभु देवा को सबसे पहले तमिल मूवी के एक गाने पनिविझुम इरावु में बांसुरी बजाते हुए देखा गया था.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने प्रभु देवा को लेकर कहीं थीं ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/c856960bd0d75f15cbe1a513801db33b6c0f628a0c2bbb63eaf96e62840baa31.jpg)
प्रभु देवा की अगर फैमिली के बारे में बताएं तो एक इंटरव्यू के दौरान प्रभु देवा बोलते हैं कि जीवन में पत्नी ही सब कुछ होती हैं बाकी जो भी महिलाएं जीवन में आती हैं वह सिर्फ एक आकर्षण होती है. उनके जीवन में प्यार के संबंध के बारे में बातचीत किया जाए तो प्रभु देवा को सबसे पहला प्यार लतानाथ से हुआ था जोकि एक मुस्लिम परिवार मे जन्मी थी. हांलाकि 9 साल बाद उनका तलाक हो गया था. इसके बाद प्रभु देवा नयनतारा के साथ रिलेशनशिप को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा में आये थे पर उनके साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका, इस रिलेशनशिप को लेकर काफी बदनामी का सामना करना पड़ा था .खबरों की अगर मानें तो इस समय प्रभु देवा अपनी भांजी के साथ रिलेशनशिप में हैं. राजीव मसंद के साथ इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कहा कि, " जब मैं डांस किया करती थी तो अक्सर लोग मुझे कहा करते थे कि आपके साथ हम डांस नहीं कर पाएंगे क्योंकि कई बार वह मेरी एनर्जी मैच नहीं कर पाते थे जब मुझे प्रभु देवा के साथ डांस करने का मौका मिला तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों क्यों बोलते थे,क्योंकि उनकी एनर्जी के साथ मैच करना मेरे लिए काफी मुश्किल होता था". प्रभु देवा ने बॉलीवुड में कई ऐसे गानों को कोरियोग्राफ किया है जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. आइए जानते हैं उन फेमस गानों के बारें में...
1. के सरा सरा (2000)
बॉलीवुड की मशहूर मूवी 'पुकार' जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ साथ अनिल कपूर ने भी काम किया हुआ है. इस गाने को प्रभु देवा ने ही कोरियोग्राफ किया हुआ है. इस गाने की सबसे खुबसूरत बात इसकी कोरियोग्राफी है जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ प्रभु देवा ने भी डांस किया हुआ है.
2.स्ट्रीट डांसर मूवी का गाना मुकाबला (2011)
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन स्टारर मूवी स्ट्रीट डांसर का गाना मुकाबला को प्रभु देवा ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने के मूव्स यंगस्टर्स के बीच इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में टीवी से जुड़े काफी चर्चित डांसरों ने भी परफार्मेंस किया है.
3. गो गो गोविंदा (2012)
अक्षय कुमार के साथ सोनाक्षी सिंहा की ओह माई गोड मूवी का गो गो गोविंदा गाना प्रभु देवा ने ही कोरियोग्राफ किया है. यह गाना मुख्य रुप से गणेश चतुर्थी के महाउत्वस्व के लिए फिल्माया गया था.
4. मैं ऐसा क्यों हूं (2018)
ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर मूवी लक्ष्य का गाना मैं ऐसा क्यों हूं का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है. इस गाने को अभी भी उसके हुक स्टेपस के लिए याद किया जाता है.
इन फिल्मों को कोरियोग्राफ करते हुए नजर आएंगे प्रभु देवा
एक्शन के देवता प्रभु देवा की आने वाले समय मे फिल्मोग्राफी में भी अपना हाथ आजमाने वाले हैं अग्नि वरशम का डायरेक्शन अर्जुन सजनानी के साथ साथ, बघीरा का डायरेक्शन अधिक रविचंद्रन और दबंग 4 का डायरेक्शन प्रभु देवा, फ्लैश बैक का डॉन सेंडी करने वाले हैं. प्रभु देवा फिलहाल 100 से ऊपर फिन्मों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं. अपनी शानदार परफोर्मेंस के लिए प्रभु देवा को नेशनल एवं पद्मश्री अवार्ड भी मिल चुका है. हाल ही में उन्होंने 2023 में उनकी आने वाली फिल्म रेकला का पोस्टर अपने दर्शकों के साथ साझा किया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)