/mayapuri/media/post_banners/70c443356b76cc31d019da3fac827f9911d5a71e9257e89dfd2a1ab06ad602eb.png)
जैकलीन फर्नांडीज आए दिन भले ही अपनी प्रोफेशनल लाईफ को लेकर चर्चा में न रहती हो लेकिन अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर अभिनेत्री अक्सर चर्चा में रहती हैं. बता दें ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ एक्ट्रेस कुछ समय के लिए रिलेशनशिप में रह चुकी हैं लेकिन इस रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस ने कई परेशानियों का सामना किया है. बता दें इस समय ठग सुरेश जेल में हैं जहां से वह एक्ट्रेस को लव लैटर भेजा करते हैं. लेकिन अब जैकलिन इससे परेशान हो चुकी हैं और उन्होंने पटियाला हाई कोर्ट की ओर रूख किया है.
दिल्ली पुलिस की मांगी मदद
/mayapuri/media/post_attachments/cf55e432766fc898b7f7cc42dbec58c9668ef6330b61f36a169b57ccd8829dbc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a5261dc9348b542c1db9c8f132e2ae4a0d6775c1f945f5d9f49960f17f1ae204.png)
जैकलीन फर्नांडीज ने इसके अलावा दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और मंडोली जेल के अधीक्षक की भी सहायता मांगी है. ताकि ठग सुरेश के द्वारा आ रहे प्रेम पत्र को रोका जा सके. इसके अलावा एक्ट्रेस को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से से सुरेश लैटर भेज रहे हैं वह बंद हो सके. जैकलीन ने थक सुरेश पर यह आरोप भी लगाया है कि चन्द्रशेखर लगातार कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया प्लेटफार्मों पर लैटर का प्रसार करवा रहे हैं. जिससे वह काफी परेशान हो चुकी हैं.
मनी-लॉन्ड्रिंग में फंस चुकी हैं
/mayapuri/media/post_attachments/997bb3837cee44b54383fae47ad493262b2b5da8a5e14faa9762a25fc6a98334.jpg)
एक्ट्रेस ने कहा, "ये पत्र, जो एक बार मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित किए गए थे, उनके लिए एक चिंताजनक और परेशान करने वाला माहौल बनाते हैं. उनका व्यापक प्रकाशन धमकी और उत्पीड़न को बढ़ाता है, जिससे आवेदक की सुरक्षा और भलाई पर गहरा प्रभाव पड़ता है. कथित तौर पर ठग सुकेश चन्द्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी-लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जांच की जा रही एफआईआर में अभिनेत्री जैकलीन एक संरक्षित गवाह हैं."
व्यावसायिक कार्य हो रहे हैं प्रभावित
/mayapuri/media/post_attachments/ace65d6d6055f0aef0887144ea3ae6881125844fddb5b80b804e0065fa6171d4.jpg)
ईओडब्ल्यू ने जैकलीन फर्नांडीज को जवाब देते हुए उनका समर्थन किया है और कहा, 'यह देखा गया है कि आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को वर्तमान आवेदक के संबंध में विभिन्न माध्यमों से मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्र भेजने की भी आदत है, जो न केवल परेशान करने वाला है बल्कि वर्तमान आवेदक को सीधे तौर पर धमकाना, उसके सामाजिक और व्यावसायिक कार्यों को भी प्रभावित करना है.'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)