/mayapuri/media/post_banners/edce29e590affedeb611c0b5a0544f228df3f3c91f46548b2d78a0fed5283a33.png)
January 2024 Film Release:अगर आप भी फिल्म देखने के शौक़ीन हैं तो आज हम फिल्मों के रिलीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं. हालांकि अब दिसंबर में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली है. लेकिन अगले साल जनवरी में कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. जिनमें कई बड़े सितारों के नाम शामिल है. बता दें जनवरी में विजय सेतुपति, पंकज त्रिपाठी, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारें आपको एंटरटेन करने के लिए आ रहे हैं.
Laapata Ladies
/mayapuri/media/post_attachments/f7ebf1536566a932df1d0a81aa9d9801bcd38bad1f1d50d8ed139835edec8287.jpg)
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस तले जल्द ही फिल्म लापता लेडीज़ रिलीज़ होने वाली है. 5 जनवरी 2024 को यह फिल्म रिलीज़ होगी. किरण राव ने इस फिल्म को दौरेक्त किया है. अतिशय जेन अखिल, रवि किशन, शिवम घवरिया, नितांशी गोयल ने काम किया है. फिल्म का बजट सिर्फ 20 करोड़ रूपए का है.
The Diplomat
/mayapuri/media/post_attachments/6535e164681452cd7d0e370ba1c1c1ffae654b3c33fa89545726ceafd94e77e2.jpg)
एक लम्बे समय तक पर्दे से गायब होने के बाद जॉन अब्राहम अपनी नयी फिल्म के साथ अगले साल जनवरी में हाजिर होने वाले हैं. 11 जनवरी 2024 को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. हालांकि अभी फिल्म के बजट के बारे में नहीं बताया गया है.
Chrismas
/mayapuri/media/post_attachments/2ef4a957e1bedb4008ad77d89f0434289530ff9264ff45f395fdbbcef43c3732.jpg)
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं. बता दें एक्ट्रेस की फिल्म पहले 8 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह जनवरी 12 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म का बजट 50 करोड़ रूपए का है.
Main Atal Hoon
/mayapuri/media/post_attachments/b1a852a6d79b244781c2ae40fb20a5485735cc537e340aa216b648df012579c7.jpg)
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के फाईन एक्टर्स में गिने जाते हैं. इस बार नेशनल अवार्ड से भी एक्टर नवाजे जा चुके हैं. 19 जनवरी 2024 को एक्टर एक बार फिर 'मैं अटल हूं' बड़े पर्दे पर नज़र आयेंगे. रवि जाधव ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म के बारे में बात करें तो यह पूर्व प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन से जुड़ी हुई है. इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपए का है.
Fighter
/mayapuri/media/post_attachments/7a6558fdda4e0b7ec175a5b6db675f66d857845d1507c361a921f31d7c1bec4c.jpg)
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ फिल्म फाईटर में नज़र आने वाले हैं. इन दोनों एक्टर के अलावा फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी फैंस को नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का बजट लगभग 250 करोड़ रुपए है
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)