Junior NTR Nominated for Best Actor Oscar 2023: सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का नाम बेस्ट एक्टर कैटेगरी में हुआ नॉमिनेट

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Junior NTR Nominated for Best Actor

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपने फैंस के दिल में अपनी फिल्म आर.आर.आर (RRR) के बाद एक ख़ास जगह बना चुके हैं. उनके फैंस उनसे और ज़्यादा प्यार करने लगे हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो उनके फैंस को उनका काम बहुत पसंद आया है. 

बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन में शामिल हुए जूनियर एनटीआर 

जूनियर एनटीआर के फैंस देश विदेश में है और अगर आप भी उनके फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है जिसे सुनने के बाद अपनी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. साथ ही फिल्म आर.आर.आर और फिल्म आर.आर.आर के निर्माताओं के लिए भी ये एक बड़ी ख़बर साबित हो रही है. दरअसल, बीते कुछ समय से साउथ की सुपरहिट फिल्म आर.आर.आर (RRR) के फिल्मी जगत के सबसे बड़े अवार्ड ऑस्कर 2023 में शामिल न होने की बातें उठ रही थी हालांकि फिल्म को ऑस्कर में जगह तो नहीं मिली है लेकिन फिल्म के लीड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का नाम बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट करने की बात की जा रही है. 

कुछ हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक ये दवा किया जा रहा है कि फिल्म आर.आर.आर (RRR) के लिए साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन में शामिल किया जाएगा. हालांकि अभी इस ख़बर की कोई पुष्टि नहीं है और इसके बारे में पक्की जानकारी ऑस्कर अवॉर्ड्स कमेटी की फाइनल अनाउंसमेंट के बाद की पता चलेगी.  

फैंस को मिली बड़ी खुशख़बरी 

जूनियर एनटीआर के फैंस उनकी ये ख़बर सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नज़र आ रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस ख़बर को लेकर अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूज़र ट्विटर पर लिखता है कि,''हमारे दौर के एक मात्र मैन ऑफ मास जूनियर एनटीआर." वही एक ने लिखा, "भीम इसके लायक हैं." 

Latest Stories