/mayapuri/media/post_banners/9d20060a2ba25174146d954fbfd0996c6de0f26f3387517c78611dd685d9ab20.jpg)
लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर शेयर किया था. अब ये पोस्टर विवादों में घिर गया है. पोस्टर में देवी काली के एक हाथ में LGBT समुदाय का झंडा है, तो दूसरे हाथ में सिगरेट दिखाई गई है. पोस्टर को देखते ही यूजर्स ने ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलई’ हैशटैग के साथ ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं. विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं.
इस इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने बताया था कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है. वे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. पर पोस्टर देखते ही फिल्म मेकर को यूजर्स सोशल मीडिया पर इस पोस्टर का विरोध करने लगे.
मणिमेकलाई ने इस विवाद को लेकर एक लेख के जवाब में एक ट्विटर पोस्ट में तमिल भाषा में लिखा, ‘‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं बेखौफ आवाज बनकर जीना चाहती हूं. अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे भी दिया जा सकता है.’’
फिल्म के बैन और लीना को अरेस्ट करने वाले यूजर्स को लीना ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर सफाई भी दी है. मणिमेकलाई ने लोगों से पोस्टर के संदर्भ को समझने के लिए फिल्म देखने का भी आग्रह किया. उन्होंने दूसरे लेख के जवाब में कहा, ‘‘फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है. अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे 'अरेस्ट लीना मणिमेकलाई' के बजाय 'लव यू लीना मणिमेकलाई' हैशटैग लगाएंगे.”.
ஒரு மாலைப்பொழுது, டோரோண்டோ மாநகரத்தில காளி தோன்றி வீதிகளில் உலா வரும்போது நடக்கிற சம்பவங்கள் தான் படம். படத்தைப்பார்த்தா “arrest leena manimekalai” hashtag போடாம “love you leena manimekalai” hashtag போடுவாங்க.✊🏽 https://t.co/W6GNp3TG6m
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 4, 2022
इंडियन हाई कमिशन ने फिल्म का पोस्टर हटाने का दिया निर्देश
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में लीना की फिल्म काली के पोस्टर को हटाने का निर्देश इंडियन हाई कमिशन ने आयोजकों को दिया है. बता दें कि विवादित ढंग से हिंदू देवी के चित्रण पर देश भर में लगातार विरोध हो रहा है.दिल्ली के गौ महासभा अध्यक्ष अजय गौतम ने लीना के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.