Advertisment

'काली' फिल्म का पोस्टर विवादों में, पढ़िए मेकर ने सफाई में क्या कहा!

author-image
By Richa Mishra
New Update
Kaali Movie Poster

 लीना मणिमेकलई ने 2 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर शेयर किया था. अब ये पोस्टर विवादों में घिर गया है. पोस्टर में देवी काली के एक हाथ में LGBT समुदाय का झंडा है, तो दूसरे हाथ में सिगरेट दिखाई गई है. पोस्टर को देखते ही यूजर्स ने ‘अरेस्ट लीना मणिमेकलई’ हैशटैग के साथ ट्वीट करने शुरू कर दिए हैं. विरोध करने वालों का आरोप है कि फिल्म निर्माता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं.

Advertisment

इस इस पोस्टर को शेयर करते हुए फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने बताया था कि उनकी इस फिल्म को कनाडा फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया गया है. वे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. पर पोस्टर देखते ही फिल्म मेकर को यूजर्स सोशल मीडिया पर इस पोस्टर का विरोध करने लगे.

मणिमेकलाई ने इस विवाद को लेकर एक लेख के जवाब में एक ट्विटर पोस्ट में तमिल भाषा में लिखा, ‘‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं बेखौफ आवाज बनकर जीना चाहती हूं. अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे भी दिया जा सकता है.’’

फिल्म के बैन और लीना को अरेस्ट करने वाले यूजर्स को लीना ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर सफाई भी दी है. मणिमेकलाई ने लोगों से पोस्टर के संदर्भ को समझने के लिए फिल्म देखने का भी आग्रह किया. उन्होंने दूसरे लेख के जवाब में कहा, ‘‘फिल्म एक शाम टोरंटो शहर की सड़कों पर काली के टहलने के दौरान की घटनाओं के बारे में है. अगर वे फिल्म देखते हैं, तो वे 'अरेस्ट लीना मणिमेकलाई' के बजाय  'लव यू लीना मणिमेकलाई'  हैशटैग लगाएंगे.”.  

इंडियन हाई कमिशन ने फिल्म का पोस्टर हटाने का दिया निर्देश

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में लीना की फिल्म काली के पोस्टर को हटाने का निर्देश इंडियन हाई कमिशन ने आयोजकों को दिया है. बता दें कि विवादित ढंग से हिंदू देवी के चित्रण पर देश भर में लगातार विरोध हो रहा है.दिल्ली के  गौ महासभा अध्यक्ष अजय गौतम ने लीना के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

Advertisment
Latest Stories