/mayapuri/media/post_banners/9379caeb4b14a4c76f7b81bd895ccee7262c59dd071ddb48022cfbd2c066c951.jpg)
बॉलीवुड की दुनिया दूर से जितनी ग्लैमरस और चकाचौंद वाली लगती है,पास से उतनी ही खोखली और काली है. फ़िल्म इंडस्ट्री में आए दिन ऐसे किस्से सामने आते हैं, जिसे सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. कंगना रनौत का नाम वैसे तो कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन आदित्य पंचोली के साथ उनका रिश्ता खूब सुर्खियों में रहा था और दोनों की बहुत चर्चा भी हुई थी. कंगना का कहना था कि जब वे एक्टिंग में आईं, तब आदित्य पंचोली उनके एक मेंटोर के तौर पर उनकी मदद करते थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने कंगना को परेशान करना शुरू कर दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/37a4cc7f7a61fd0ac62de90e9b48c39664d73532c74792d4023372c1366a2f8c.jpg)
कंगना को किया गया हाउस अरेस्ट
कंगना रनौत ने इस बात का खुलासा रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में किया था. कंगना रनौत जब इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं, तब वो अपनी दोस्त के साथ एक हॉस्टल में रहा करती थीं. वो अपनी दोस्त के साथ एक रेंटेड अपार्टमेंट में शिफ्ट होना चाहती थीं, जिसके लिए आदित्य पंचोली ने उनकी मदद की थी. हालांकि कंगना तो अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गईं, लेकिन उनकी दोस्त को उनके साथ नहीं रहने दिया गया. कंगना ने कहा कि आदित्य ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था. वो उनके साथ मारपीट किया करते थे और बुरा बर्ताव करते थे.
कंगना ने ली पुलिस की मदद
इसके बाद कंगना ने कहा जब वो इन सब चीजों से आखिरकार तंग होकर उनकी पत्नी के पास मदद के लिए गईं, तो उनकी पत्नी ने भी उनकी मदद करने से मना कर दिया. कंगना के मुताबिक उनकी पत्नी ने कहा था कि, "हम लोग बहुत खुश हैं क्योंकि ये जब घर पर होता है तो मेरी जो काम करने वाली है और बाकी लोगों पर हाथ उठाता है. मेरे घर पर बहुत शांति का वातावरण होता है जब ये घर पर नहीं होता है". ऐसा कहकर आदित्य पंचोली की पत्नी ने कंगना की मदद करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कंगना रनौत को पुलिस की मदद लेनी पड़ी थी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)