Kareena Kapoor Khan on Boycott Trend: करीना कपूर ने कहा "फिल्में नहीं तो एंटरटेनमेंट कैसे"

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Kareena Kapoor said "How about entertainment if not films"

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बीते दिनों बायकॉट को लेकर काफी चर्चा हुई थी और अभी के दौर में भी बायकॉट बॉलीवुड को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में माहौल गर्म है. बीते कुछ समय की बात करें तो बॉलीवुड की फिल्मों को लोगों के द्वारा इतना पसंद नहीं किया जा रहा था, वहीं देखा जा रहा था कि टॉप बॉलीवुड एक्टर्स की भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं दिखा पा रही थी जिसकी वजह से फिल्म निर्माताओं को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा था. 

किंग खान की फिल्म को भी किया बायकॉट 

बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान यानि शाहरुख़ खान की फिल्म "Pathan" को भी लोगों जमकर बायकॉट कर रहे हैं और फिल्म को समाज के लिए भड़काऊ बताया जा रहा है. अब पहले समय की बात करें, तो फैंस के इस रिएक्शन के बाद बॉलीवुड स्टार्स ज़्यादा कुछ सामने बोलते नज़र नहीं आए लेकिन अब कुछ समय बीतने के बात बॉलीवुड के कुछ सितारे इस मुद्दे पर सामने आकर बात करने लगे है. इसी मुद्दे पर अपनी राय बताती नज़र आई करीना कपूर खान ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर क्या कहा देखिए...

फिल्में नहीं तो एंटरटेनमेंट नहीं - करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर और फिल्मों में बढ़ते कैंसिल कल्चर को लेकर अपनी बात सामने रखी और कहा," 'मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं.’ कोलकाता में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, "अगर ऐसा होता है, तो हम एंटरटेन कैसे करेंगे, आपकी लाइफ में एंजॉय और खुशी कैसे होगी, जो मुझे लगता है कि हर किसी को चाहिए. अगर फिल्में नहीं होंगी तो मनोरंजन कैसे होगा."

करीना की फिल्में भी हुई बायकॉट 

बायकॉट के ट्रेंड में एक्ट्रेस करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी लपेटे में आ चुकी है. आपको बता दें, उस समय करीना ने बायकॉट को लेकर कहा था कि, "फैक्ट ये है कि उन्हें इस फिल्म का बहिष्कार नहीं करना चाहिए, यह इतनी खूबसूरत फिल्म है. और मैं चाहती हूं कि लोग मुझे और आमिर खान को स्क्रीन पर देखें. हमने इतना लंबा इंतजार किया है. इसलिए, प्लीज इस फिल्म का बॉयकॉट न करें, क्योंकि यह वास्तव में अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है.”

आपको बता दें, हाल ही में बॉलीवुड में फिल्मों को बायकॉट करने का दौर बढ़ता जा रहा है. बीते कुछ समय पहले आई फिल्मों की बात करें, जैसे की ब्रह्मास्त्र, रक्षा बंधन या अन्य बड़ी फिल्में बायकॉट ट्रेंड के चलते प्रभावित हुई हैं. 

Latest Stories