Advertisment

मलाइका अरोड़ा को रोल मॉडल मानती थी कैटरीना कैफ, बताई 22 साल पहले की ख्वाहिश

New Update
मलाइका अरोड़ा को रोल मॉडल मानती थी कैटरीना कैफ, बताई 22 साल पहले की ख्वाहिश

कैटरीना कैफ ने हाल ही में  दावा किया है कि मुंबई में जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी  उन दिनों मलाइका अरोड़ा उनके लिए  एक "रोल मॉडल" थीं. मैशेबल इंडिया के साथ अपने  इंटरव्यू में, कैटरीना ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने इस बात का भी  खुलासा किया कि जिस समय वह  मुंबई आईं तो वह केवल एक मॉडल बनने की ख्वाहिश रखती थी और एक्टिंग का शौक उन्हें संयोग से ही आया.

Advertisment

मलाइका को बताया रोल मॉडल

कैटरीना कैफ ने इंटरव्यू में बताया  “जब मैंने बॉम्बे में एक मॉडल के रूप में शुरुआत की, तो मेरा इरादा एक मॉडल बनने का था. मेरी आदर्श मधु सप्रे और लक्ष्मी मेनन थीं. वो उस समय की सुपरमॉडल थीं. और वास्तव में मलाइका भी. वह उस समय भी मॉडलिंग कर रही थीं. ये वे महिलाएं थीं जिनकी ओर मैं आदरपूर्वक देखता था और मैं एक मॉडल के रूप में यही बनना चाहती थी,'' 

रह चुका है रिश्ता 

जानकारी के लिए बता दें कैटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा ने कभी एक साथ काम नहीं किया लेकिन दोनों के बीच एक रिश्ता रह चुका है.यह उस समय की बात हैं जब कैटरीना कैफ सलमान खान को डेट कर रही थी और सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के साथ मलाइकाअरोड़ा की शादी हुई थी. बता दें कैटरीना कैफ ने अब विक्की कौशल से शादी कर ली हैं वही मलाइका इस समय अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

वर्क फ्रंट 

मलाइका के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो  ने 1997 में एमटीवी पर वीजे के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किया था.ठीक उसके बाद वह   मॉडलिंग की दुनिया में आ गई और  इसके अलावा एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की   1998 की रोमांटिक फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ शानदार सॉंग  छैया छैया से डांस कर  बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. बता दें मलाइका पिछले साल डिज्नी+हॉटस्टार रियलिटी सीरीज मूविंग इन विद मलाइका के लिए भी काम कर चुकी हैं. आने वाले समय में वह अर्जुन वरैन सिंह की दोस्त फिल्म 'खो गए हम कहां' में एक विशेष भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगी. 

Advertisment
Latest Stories