मलाइका अरोड़ा को रोल मॉडल मानती थी कैटरीना कैफ, बताई 22 साल पहले की ख्वाहिश By Preeti Shukla 23 Dec 2023 in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर कैटरीना कैफ ने हाल ही में दावा किया है कि मुंबई में जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी उन दिनों मलाइका अरोड़ा उनके लिए एक "रोल मॉडल" थीं. मैशेबल इंडिया के साथ अपने इंटरव्यू में, कैटरीना ने अपने करियर के बारे में बात की. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जिस समय वह मुंबई आईं तो वह केवल एक मॉडल बनने की ख्वाहिश रखती थी और एक्टिंग का शौक उन्हें संयोग से ही आया. मलाइका को बताया रोल मॉडल कैटरीना कैफ ने इंटरव्यू में बताया “जब मैंने बॉम्बे में एक मॉडल के रूप में शुरुआत की, तो मेरा इरादा एक मॉडल बनने का था. मेरी आदर्श मधु सप्रे और लक्ष्मी मेनन थीं. वो उस समय की सुपरमॉडल थीं. और वास्तव में मलाइका भी. वह उस समय भी मॉडलिंग कर रही थीं. ये वे महिलाएं थीं जिनकी ओर मैं आदरपूर्वक देखता था और मैं एक मॉडल के रूप में यही बनना चाहती थी,'' रह चुका है रिश्ता जानकारी के लिए बता दें कैटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा ने कभी एक साथ काम नहीं किया लेकिन दोनों के बीच एक रिश्ता रह चुका है.यह उस समय की बात हैं जब कैटरीना कैफ सलमान खान को डेट कर रही थी और सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के साथ मलाइकाअरोड़ा की शादी हुई थी. बता दें कैटरीना कैफ ने अब विक्की कौशल से शादी कर ली हैं वही मलाइका इस समय अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वर्क फ्रंट मलाइका के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो ने 1997 में एमटीवी पर वीजे के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत किया था.ठीक उसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में आ गई और इसके अलावा एक्ट्रेस ने मणिरत्नम की 1998 की रोमांटिक फिल्म दिल से में शाहरुख खान के साथ शानदार सॉंग छैया छैया से डांस कर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. बता दें मलाइका पिछले साल डिज्नी+हॉटस्टार रियलिटी सीरीज मूविंग इन विद मलाइका के लिए भी काम कर चुकी हैं. आने वाले समय में वह अर्जुन वरैन सिंह की दोस्त फिल्म 'खो गए हम कहां' में एक विशेष भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगी. #malaika arora #Salman Khan #Katrina Kaif #Arbaaz Khan #Katrina Kaif Modeling #Katrina Kaif and Malaika Arora हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article