Katrina Kaif Pregnancy: ये खुशखबरी सुनने के लिए बेताब थे फैंस

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Katrina Kaif Pregnancy News

बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जबसे शादी हुई है तब से मानो सबको उनके घर आने वाली खुशखबरी का इंतज़ार है, कई बार कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाह उड़ चुकी हैं वैसे ही एक बार फिर कुछ ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है. हाल ही कटरीना और विक्की को एक साथ अवार्ड फंक्शन में देखा गया था, इस दौरान दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे. कटरीना ने इवेंट में सिल्वर कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह स्टनिंग और बहुत ग्लैमरस लग रही थीं.लेकिन, अब शायद कटरीना को वो ड्रेस पहनने के बाद पछतावा हो रहा होगा क्योंकि जबसे कटरीना की फोटोज़ सामने आई तबसे सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर एक बार फिर बातें शुरू हो गई हैं. 

Katrina Kaif's Visible Baby Bump

वैसे तो कट्रीना सिल्वर ड्रेस में बहुत सुन्दर लग रही थी लेकिन इस बॉडी फिट ड्रेस में उनके टम्मी ने सारी लाइमलाइट ले ली. कटरीना की वीडियोस सामने आते ही लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया, जिसमें एक यूज़र ने लिखा कि "ये पंजाबी खाने का कमाल है या, बहुत जल्द बेबी आने वाला है?", कई लोगों ने तो कमेंट कर विक्की और कटरीना को बधाई भी देना शुरू कर कर दिया.   

हाल ही में कपल ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है जिसके बाद फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि कटरीना और विक्की जल्दी नन्हें मेहमान की खुश ख़बरी सुनाएंगे. विक्की और कटरीना लोगों के फेवरेट कपल में से एक हैं और जिस तरह सोशल मीडिया के ज़रिए विक्की अपने फैंस को अपनी लाइफ से अपडेट रखते है उसे देखते हुए अभी विक्की या कटरीना दोनों में से किसी की भी तरफ से कोई न्यूज़ ऐसी शेयर नहीं की गई है लेकिन कटरीना की ड्रेस में जिस तरह उनकी टम्मी दिख रही है तो फैंस उनसे ख़ुशख़बरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.   

Latest Stories