Advertisment

फिल्म मैरी क्रिसमस के सेट से रोती हुई गई थी कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने बताई वजह

New Update
फिल्म मैरी क्रिसमस के सेट से रोती हुई गई थी कैटरीना कैफ, एक्ट्रेस ने बताई वजह

कैटरीना कैफ के फैंस मेरी क्रिसमस के लिए काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म कई कारणों से उनके लिए खास है. वह पहली बार श्रीराम राघवन और विजय सेतुपति के साथ काम कर रही हैं. यह एक ऐसा कॉम्बो है जिसे सभी लोग पसंद करने वाले हैं.  इसके अलावा, कैटरीना कैफ ने विजय सेतुपति के साथ अपनी केमिस्ट्री से फैंस को हैरान कर दिया है. यह सस्पेंस, डार्क ह्यूमर से भरी श्रीराम राघवन की नॉयर फिल्मों की दुनिया में उनका डेब्यू है. हाल ही में एक्ट्रेस कैफ ने बताया कि आखिर किस वजह से वह फिल्म के सेट से वह रोती हुई गई थी.

Advertisment

 तमिल और हिंदी में बनी है फिल्म 

कैटरीना कैफ ने इंटरव्यू में बताया कि मैरी क्रिसमस उनके द्वारा पहले की गई कोशिशों से एक अलग तरह की थ्रिलर है. उन्होंने कहा कि किरदार बहुत अधिक परतों और बारीकियों के साथ लिखा गया था. वह कहती हैं कि उनके किरदार का ग्राफ कुछ ऐसा है जिसे उन्होंने पहले कभी स्क्रीन पर नहीं दिखाया है. सभी बारीकियों को ठीक से समझना एक कठिन काम था. उन्होंने यह भी बताया कि मैरी क्रिसमस तमिल और हिंदी में बनी फिल्म है. जहां विजय सेतुपति की हिंदी पर्याप्त है, वहीं कैटरीना कैफ को तमिल नहीं आती थी. कैटरीना ने बताया , "ऐसा नहीं है कि निर्माता डब के लिए गए हैं. जैसा कि आप जानते होंगे, मैं तमिल नहीं बोलती! यह बहुत, बहुत, बहुत कठिन था. मैं सोचती रही कि श्रीराम सर मुझे ऐसा करने देंगे."

 "मैं रोते हुए घर गई"

ऐसा लगता है कि श्रीराम राघवन को तमिल में अभिनेत्री के लिए डब करने के लिए कोई नहीं मिला. उन्होंने उन्हें पहले ही बता दिया था कि विजय सेतुपति के साथ यह यह फिल्म दो भाषाओं में होने वाली है.एक्ट्रेस ने सोचा कि वह समय के साथ इसे भूल जाएंगे . कैटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया  कि शेड्यूल पूरा होने के बाद उन्होंने कहा, "कल से तमिल." जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस काफी घबरा गई थी, "मैं रोते हुए घर गई! मैं अगले दिन सुबह सेट पर आई जहां मैं फिर से रोई. मैंने कहा, 'नहीं सर, मैं यह नहीं कर सकती.' लेकिन अंत में, हमने यह किया."

फिल्म में किया बेहतरीन काम 

एक्ट्रेस ने कहा कि यह मुश्किल था लेकिन गीता वेंकट ने लाइनों में उनकी मदद की. फिल्म मेकर ने बताया कि एक्ट्रेस ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है. कैटरीना कैफ ने 2004 से 2006 तक कुछ साउथ फिल्मों में काम किया. लेकिन उनमें से हर फिल्म में उनकी आवाज डब की गई थी

Advertisment
Latest Stories