Kbc 15: टीवी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के चर्चित शो में से एक है. शो से एक नया प्रोमो सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शो के इस नए प्रोमो में एक क्लिप शेयर की गई है. अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में आए दिन अपनी पर्सनल लाईफ से किस्से साझा करते ही रहते हैं. बता दें आने वाले एपिसोड में एक्टर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया. आइये बताते है एक्टर ने क्या बताया.
पैन को लेकर कंटेस्टेंट ने पूछा सवाल
उन्होंने बताया कि उनके पिता की हर माह कितनी तनख्वाह होती थी. एक्टर ने रिविल किया कि किस तरह उनके पिता की लिमिटेड कमाई थी और उन्हें एक पैन खरीदने के लिए भी कितना सोचना पड़ता था. शो के 84 एपिसोड में एक्टर ने महाराष्ट्र के म्हालिस पिंपलगांव जिला बीड के विश्वास तुलसीराम डाके स्वागत किया. कंटेस्टेंट ने शो में 3,20,000 रुपए की राशि जीती जिसके बाद अमिताभ बच्चन अपना निकालते हैं जिसके बाद जब उनका पैन नहीं चलता है तो वह पैन की निब को अपनी जीब पर लगाते हैं.
नहीं है अंतर
कंटेस्टेंट विश्वास ने काफी उत्सुकता से पूछा: 'आपने पेन के साथ ऐसा क्यों किया? मेरी भी यह आदत थी, जब स्कूल में था.' फिल्म पा अभिनेता ने बताया , 'मेरी भी यही आदत है.' बिग बी ने उनसे कहा, 'हम दोनों में कोई अंतर नहीं है.' कंटेस्टेंट ने कहा 'नहीं, सर. हम बिल्कुल अलग हैं. आप महान हैं सर.'
नहीं थे पिता के पास पैसे
बिग बी ने किस्सा सुनाते हुए बताया 'बचपन में मेरे पास पेन नहीं होता था. मेरे पिताजी महीने में लगभग 400-500 रुपए कमाते थे. हम इसके साथ एक पेन भी नहीं खरीद सकते थे. हमारी शिक्षा कुछ इस तरह हुई है." जिसके बाद कंटेस्टेंट विश्वास ने पूछा, 'मैंने आपके बारे में यह सुना है, मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं. जब आप नौकरी के लिए ऑल इंडिया रेडियो पहुंचे तो आपकी आवाज के कारण आपको वहां नौकरी नहीं मिली, और उसके बाद आप आवाज के बादशाह बन गए. क्या यह सच है?'अमिताभ ने उन्हें बताया "आपका पहला बयान सच है. लेकिन दूसरा कथन गलत है.'