KISI KA BHAI KISI KI JAAN: सलमान सबको साथ लेकर चलते है By Muskan Taneja 23 Apr 2023 | एडिट 23 Apr 2023 07:30 IST in बॉलीवुड New Update Follow Us शेयर सवाल – आप सब इतने इंटरव्यूज कर चुके हैं तो अब आप सब बोर हो गए हैं जवाब दे दे कर ? राघव का जवाब – नहीं नहीं बोर नहीं हुए हम तो इस वक़्त के मज़े ले रहे हैं, हम एक फिल्म के भाग नहीं हैं एक त्यौहार के भाग हैं ऐसा लगरा है जैसे कि सलमान भाई चार साल बाद आ रहे हैं और हम उसका भाग हैं तो बोर होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता यार जी जान लगा देंगे हम. सिद्धार्थ का जवाब – हमे तो बहुत मज़ा आ रहा है इंटरव्यू कर के और फिल्म के बारे में बता कर क्योंकि फिल्म सिर्फ फिल्म नहीं एक फेस्टिवल है और सलमान खुद आप लोग के लिए इदी ले कर आ रहे हैं 21 अप्रैल 2023 को ताकि आप लोग सब जाए और अपनी पूरी फॅमिली के साथ ये मूवी देखे. विनाली का जवाब – हम जैसे तीन दिन से जो भी सवालो का जवाब दे रहे है ऐसा लग रहा है जैसे हमारा कोई सपना पूरा हो गया है और हमसे पूछा जरा है कि हमे कैसा लग रहा है, हम बड़े ही दिल लगा कर सबको जवाब दे रहे हैं तो ऐसा कुछ नही है कि हम थक गए है. हम अभी और रात भर इंटरव्यू दे सकते है. ये एक ऐसी फिल्म है जिससे हम सबका सपना सच हो गया. हम इंतज़ार कर रहे है कि आप लोग 21 को ये फिल्म देख कर आये और हमे बहुत सारा प्यार दे. सवाल – जैसे राघव आप डांस में परफेक्ट हैं फिर विनाली आप मिस चड़ीगढ़ रह चुकी हैं तो आप सब अलग अलग फ़ील्ड से है तो जब एक दीवार में आकर आपको काम एक जैसा करना होता है तो अपने ये कैसे करा, ? सिद्धार्थ का जवाब – बल्कि बहुत मज़ा आता है क्योंकि हम सब अपनी अलग अलग फील्ड से आये है, तो जब हम डांस करते थे तो हमे पता था बेस्ट कोन है राघव भाई तो हमे कोई भी डांस में प्रॉब्लम आती थी तो राघव भाई को दिखाते थे, तो इससे बहुत हेल्प हो जाती है. विनाली का जवाब – मैं इस इंडस्ट्री में सब से कम एक्सपीरियंस हूँ, मेरे लिए तो हर एक दिन शूट का एक सिखने कि JOURNEY थी. मेरे लिए तो ब्लेस्सिंग थी कि मैं सिख पा रहीं हूँ. मैंने सब से ही कुछ कुछ सिखा है. तो मै अब निखर कर बहार आई हूँ और अब रेडी हूँ. राघव से सवाल – राघव हमने हमेशा आपको सबसे हसी मजाक करते देखा है पर जहाँ बात शेह्नाज़ गिल कि आती है आप बात को घुमा देते है , आप डरते है शेह्नाज़ से? राघव का जवाब – ये आपने कहाँ देखा कि मैंने ऐसा करा है? जवाब – हम सबने कपिल शर्मा शो में देखा है. राघव का जवाब- अच्छा वो आउट हो गया है, मैं आपको बताता हूँ एडिटिंग न एक बहुत बढ़ा टैलेंट हैं, एडिटिंग एक बहुत महतवपूर्ण हिस्सा है इंडस्ट्री में, तो कल को मैं किसी को लुक दू और वो लुक में वो किसी और को डालदें तो वो ज़रूरी नहीं है वो मैंने ही लुक दिया है. एडिटिंग से ही पूरी फिल्म बनती हैं.अच्छी से अच्छी फिल्म ख़राब हो सकती है और बुरी से बुरी फिल्म अच्छी बन सकती है, तो यही हमारी लाइफ में हो रहा है आज कल, आप एडिटिंग पर ज़्यादा भरोसा मत करो, रियलिटी में ऐसा कुछ नहीं हैं सवाल – आप सब का एक्सपीरियंस कैसा रहा शूट कर के गानों में और फिल्म में ? राघव का जवाब – यार लुंगी मै डांस करना बहुत मुश्किल था, सलमान भाई ने जो मेरी खिंची है लुंगी अपने देखा ही होगा विडियो में तो एक्सपीरियंस तो बहुत अच्छा था यार 1000 से उपर डांसर्स थे. विनाली का जवाब – और उपर से राम चरण और सलमान सर एक साथ तो होश ही उड़ जाएंगे उनको साथ देख कर, ये बहुत ज़्यादा ग्रैंड एक्सपीरियंस था क्योंकि ये गाने बहुत ग्रैंड हैं. सिद्धार्थ का जवाब – और पता है हम लोग जो डांस कर रहे थे , तो वो फीलंग ऐसी थी जैसे कहीं गाना बजता है हम बिंदास डांस करते हैं जैसे कोई सेलिब्रेशन होता है तो हम लोग वैसे ही नाच रहे थे बिलकुल बिंदास. सवाल – तो जैसे आपकी मूवी का नाम किसी का भाई किसी कि जान है तो आपकी रियल लाइफ में आपके सबके भाइयो के साथ कैसे रिलेशनस है? राघव का जवाब- मेरा जो सगा भाई है और मेरे सबसे अच्छे रिलेशन मेरे भाई के साथ है क्योंकि मेरे को सबसे ज़्यादा वही समझता है , I LOVE HIM ALOT और मैं सबसे ज़्यादा प्यार अपने छोटे भाई को करता हूँ, और वो भी फिल्म मेकर है थोरी फेस्टिवल वाली फिल्म बनाता है काफ़ी अवार्ड्स भी जीत चूका है, मुझे उससे काफ़ी चीज़े सिखने को मिलती हैं. आजकल आप छोटो से ज़्यादा सीखते हो. विनाली का जवाब – मेरा भी जो छोटा भाई है, मुझे लगता है उसमे मेरसे ज़्यादा ठराव है बहुत MATURE है वो, कभी कभी मैं घबराह जाती हूँ तो बोलता है ‘दीदी कालम डाउन इट्स ओके’ और मैं सोचती हूँ HE IS RIGHT. तो मुझे लगता है उसने छोटा हो कर बढे भाई वाला काम किया है, क्योंकि एक एक्टर होने में आपकी ज़िन्दगी में बहुत मोड़ आते हैं इमोशनल तो वो मेरे साथ ही रहता है तो क्योंकि वो कॉलेज जाता है यहाँ , उसने बहुत संभाला है मुझे और मेरा बहुत साथ दिया है, बड़े भाई कि तरह साथ दिया है, I AM VERY LUCKY TO HAVE HIM. राघव बोले – एक और बड़ी चीज़ उसने करली जिसके वजह से मुझे पूरा परिवार गाली देता है, उसने शादी पहले करली मुझसे जबकि छोटा है मुझसे और उसकी वाइफ IPS है तो अब और प्रेशर कर दिया. राघव से सवाल – तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद आप शादी करेंगे? राघव का जवाब – अभी नहीं बिकुल नहीं, अभी काम बहुत है यार , मैं अभी डबल शिफ्ट कर रहा हूँ , दूसरी फिल्म भी शूट कर रहा हूँ साथ साथ, अभी बस काम पर फोकस है. राघव से सवाल- तो 2 साल बाद शादी करेंगे? राघव का जवाब – देखो ये तो कोई भी नहीं बता पायेगा, ये तो उपर से लिखा आता है ना , आप पंडित बन कर ओगे क्या मेरी शादी में ( हस्ते हुए बोले). सिद्धार्थ ने अपने भाई के बारे में बोलते हुए जवाब दिया – मेरे जो बड़े भाई हैं , वो मेरे लिए मेरे पिता सामान हैं तो मेरे रियल भाई जान वहीँ हैं, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहते है कोई भी छोटी बड़ी तकलीफ हो कुछ भी हो , मैं हमेशा उन्ही के पास जाता हूँ क्योंकि मुझे सबसे ज़्यादा बेस्ट वही गाइड करते है. सवाल – जैसे आप सलमान भाई के साथ काम कर रहे हैं तो आप सबको उनकी सबसे ज़्यादा क्या बात अच्छी लगी? राघव का जवाब – उनकी सादगी, वो इतने बड़े स्टार हैं हिंदुस्तान के, मै एक किस्सा बताता हूँ उन्हें मैंने हैदराबाद के पूरे शूट में उन्होंने छाता इस्तेमाल नहीं किया धुप में बैठे रहे , वो फार्म में नंगे पेर घूमते रहे. मैं उनसे सधगी सीखता हूँ. विनाली का जवाब – आज जहाँ पर भी सलमान सर हैं इंडस्ट्री में वो उनके HARDWORK के वजह से है, और वो वर्कआउट बिलकुल नही छोड़ते. सिद्धार्थ का जवाब- मैंने सलमान सर को देखा है , अकेला चलना बहुत आसान है लेकिन सबको साथ लेकर चलना मुश्किल है और वो सबको साथ लेकर चलते है, मैंने उनसे ये सिखा है, वो बहुत अलग है सबसे. #Salman Khan #Film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article