बॉलीवुड में सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस रहे चुकी रानी मुख़र्जी आज भी सबके दिलों पर राज करती हैं. 1990 के दशक की बात करें तो रानी का क्रेज़ लोगों के लिए बहुत ज़्यादा था. हालही में रानी ने खुद से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया है और कहा है कि, " जब मैं पैदा हुई थी तब मैं एक पंजाबी परिवार के रूम में फंस गई थी. तब मेरी माँ मुझे वहां से लेकर आई थी." आगे अपनी कहानी सुनाते हुए रानी ने कहा की उनके बचपन की एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है कि मैं अस्पताल में बदल गई थी, मेरी माँ ने जब उस दूसरे बच्चे को देखा तो उन्होंने कहा कि 'ये मेरा बच्चा नहीं है. इसकी भूरी आंखे नहीं हैं, जाओ मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ.'
रानी को हमेशा से उनकी भूरी आँखों की वजह से पहचाना जाता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनकी भूरी आँखों का हर कोई दिवाना है. हर खास मौके पर रानी मुखर्जी के ड्रेसिंग सेंस, मेकअप, बालों के साथ सबसे ज़्यादा कोई चीज नोटिस की जाती है तो वो है उनकी खूबसूरत आंखें है. अपनी आंखों को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए रानी मुखर्जी हमेशा ही काजल लगाना भी पसंद करती हैं.
आपको बता दें, रानी ने फ़िल्म "राजा की आएगी बारात" से अपना बॉलीवुड में करियर शुरू किया था. जिसके बाद रानी ने 'ब्लैक','चलते-चलते' और 'युवा' जैसी कई सुपरहिट फ़िल्म की हैं. रानी मुख़र्जी के आने वाल प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो जल्द ही फ़िल्म "मिसेज चटर्जी वर्सेज नोर्वे" में नज़र आने वाली हैं, जिसका इंतज़ार उनके फैंस को बेसबरी से है.