/mayapuri/media/post_banners/eae43bebd17e78bfe4ce48c4e22bbf01b093ec860caed093a01889cb01eeeaa7.png)
Sidharth-Kiara: करण जौहर बॉलीवुड के फेमस निर्माता में से एक हैं. निरामाता होने के अलावा वह अपने शो कॉफ़ी विद करण को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वह कॉफ़ी विद करण सीजन 8 को लेकर खूब सूर्खियां बटोर रहे हैं. शो का यह सीजन दीपिका और रणवीर की जोड़ी के साथ शुरू हुआ था. अभी तक शो के एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. कई सिलेबस ने शो में हिस्सा लेकर अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में शेयर किया. गुरुवार को शो से नया एपिसोड आने वाला है. इस बार शो में सैम बहादुर विक्की कौशल और कियारा आडवाणी हिस्सा लेने वाले हैं.
शादी में पहुंची थी लेट
दोनों ही एक्टर ने शो में अपने प्रोफेशनल लाईफ के अलावा पर्सनल लाईफ के बारे में भी कई खुलासे किए. वहीं कियारा आडवाणी ने अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में चर्चा करते हुए अपनी शादी के बारे में बताया . शो में उन्होंने बताया कि अपनी ही शादी के दिन वह देर से पहुंची थी. बता दें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ ने अपनी शादी से एक छोटा और प्यारा सा वीडियो रिलीज़ किया था. इस वीडियो को उनके फैंस और ऑडियंस की तरफ से खूब प्यार मिला था.
मूमेंट को बताया फ़िल्मी
दोनों की शादी की वीडियो को देखकर उनके चाहने वालों का दिल जरुर टूटा था. बता दें शादी के इस दिल छु लेने वाले वीडियो में कियारा आडवाणी की एंट्री होती है उस मूमेंट में वह डांस करते हुए सिद्धार्थ की ओर जाती है. वहीं दूसरी और सिद्धार्थ कियारा की ओर घडी की तरफ इशारा करते हैं. बता दें एक्ट्रेस अपनी शादी में एंट्री के समय सच में लेट हुई थी. और सिद्धार्थ ने इशारा करते हुए उन्होंने कहने की कोशिश की थी कि वह लेट हो गई हैं. ' KWK 8 के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने बताया 'वह बहुत अजीब था, जब हम मिले तो वह बहुत फिल्मी था. मुझे नहीं पता था कि उस दिन जो कुछ भी हो रहा था वो सब योजनाबद्ध था."