/mayapuri/media/post_banners/6ae6d4e536cbd0a15168e49e1592a6938754cccfafca7257069c0269a212767b.png)
कृति सेनन नेशनल अवार्ड मिलने के बाद लगातार चर्चा में हैं. वहीं उनकी आगामी फिल्म 'द क्रू' को लेकर भी वह चर्चा का विषय बनी हुई हैं.तब्बू, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ वह इस फिल्म में सभी के साथ स्क्रीन साझा करने वाली हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सानों जल्द ही OTT के फेमस शो कॉफ़ी विद करण में जल्द जान्हवी कपूर के साथ नज़र आने वाली हैं. लेकिन खबर सामने आ रही है कि शो में कृति ने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को प्रोमोट करते हुए दिखी हैं.इसी खबर पर सोशल मीडिया पर कृति सेनन का रिएक्शन सामने आया है.
खिलाफ लिया लीगल एक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/fd4d7cdd4bb27d0f9c37a1b72c464843108e76e7b17dfb10155b5833fad11bed.png)
जानकारी के लिए बता दें कृति सेनन ऐसी खबर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला लिया है. कृति ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. जहां उन्होंने कई आर्टिकल की तसवीरें साझा की हैं और उन सभी आर्टिकल को सरासर झूठे और अपमानजनक बताया है. एक्ट्रेस ने लिखा है , 'मैंने शो में ट्रेडिंग प्लैटफॉर्म को लेकर ऐसी कोई बात नहीं की है. मैंने ऐसी झूठी खबरों पर कानूनी कार्रवाई की है और ऐसी गलत खबरों के लिए लीगल नोटिस भेजा है.'
ख़बरों को बताया फेक
/mayapuri/media/post_attachments/020475ec1f92e14dd7f5d8e934b4c45403438664d8920690f7b418c4478e80f1.png)
अपनी पोस्ट में कृति ने ऐसी झूठी, फेक और रिपोर्टों से सभी को सावधान रहने के लिए भी कहा है.साथ ही रिक्वेस्ट भी किया है. गनपथ एक्ट्रेस ने मीडिया रिपोर्ट्स के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.साथ ही नहीं सभी को फेक बताया है.
वर्क फ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/431d9f56b3069842675c59157074866a0e4a6715be42be0fb9ce0252b70f4c5a.jpg)
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो नए साल की शुरुआत एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा से की थी. उसके बाद एक्ट्रेस फिल्म आदिपुरुष में सैफ़ अली खान और प्रभास के साथ नज़र आई. कृति सेनन ने टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन के साथ 'गणपथ' में भी काम किया. एक्ट्रेस की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो जल्द ही वह तब्बू, करीना कपूर के साथ फिल्म 'द क्रू' में आपको दिखने वाली हैं. फिल्म के निर्देशन का कार्यभार रिया कपूर ने किया है साथही फिल्म का निर्माण एकता कपूर ने किया. इसके अलावा फिल्म 'दो पत्ती' में काजोल के साथ वह महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)